आपसी विवाद में दिया घटना को अंजाम
चौसा (मधेपुरा) : जिले के चौसा में आपसी विवाद में सगे भाई ने ही लाठी से मारकर भाई की हत्या कर दी. थाना क्षेत्र के लौआलगान गांव में हुई यह घटना चर्चा का विषय बन गया है. चौसा थाना में मृतक की पत्नी के बयान पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हत्या कांड का आरोपी सगा भाई अपनी पत्नी के साथ घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार लौआलगान स्थित शिव मंदिर टोला निवासी फूलचंद शर्मा की पत्नी गीता देवी की तबीयत अचानक खराब हो गयी थी, जिसको लेकर घर में पूजा-पाठ करवाया जा रहा था. इसी बीच फूलचंद शर्मा का भाई चंद्रशेखर शर्मा नशा में धुत होकर पूजा-पाठ का विरोध करते हुए गाली-गलौज करने लगा, जिस पर दोनों भाइयों में कहा-सुनी होने लगी.
इस दौरान चंद्रशेखर शर्मा ने फूलचंद के सिर पर लाठी से वार कर दिया, जिससे फूलचंद का सिर फट गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी फूलचंद को इलाज के लिए ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उनकी मौत हो गयी. मृतक की पत्नी गीता देवी के फर्द बयान पर मामला दर्ज कराया गया है. थानाध्यक्ष मो मकसूद अशरफी ने बताया कि मामला दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.