25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : पासपोर्ट से जुड़े रिकॉर्ड जब्त कई अधिकारियों से पूछताछ

आतंकी नईम से जुड़े तथ्यों को जुटाने में जुटी एनआईए गोपालगंज : आतंकी अब्दुल शेख नईम गोपालगंज में आकर सोहैल खान कैसे बन गया, जिसकी जांच एनआईए कर रही है. एनआईए की टीम ने शुक्रवार को पासपोर्ट से जुड़े रिकाॅर्ड को जब्त कर लिया और पासपोर्ट का सत्यापन करनेवाले अधिकारी से पूछताछ की. अब्दुल नईम […]

आतंकी नईम से जुड़े तथ्यों को जुटाने में जुटी एनआईए
गोपालगंज : आतंकी अब्दुल शेख नईम गोपालगंज में आकर सोहैल खान कैसे बन गया, जिसकी जांच एनआईए कर रही है. एनआईए की टीम ने शुक्रवार को पासपोर्ट से जुड़े रिकाॅर्ड को जब्त कर लिया और पासपोर्ट का सत्यापन करनेवाले अधिकारी से पूछताछ की. अब्दुल नईम से जुड़ सभी कागजात को एनआईए की टीम खंगाल रही है.
इसी संबंध में उसने पासपोर्ट सत्पापित करनेवाले अफसर के साथ पूर्व डीटीओ, बैंक अधिकारी से घंटों पूछताछ की. नईम ने सोहैल खान के नाम से आधार कार्ड भी गोपालगंज का तैयार किया था. आधार कार्ड बनानेवाले भी एनआईए के रडार पर हैं. आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू से ही संदिग्ध रही है. आधार बनाने के लिए जन्मतिथि से जुड़े किसी भी पहचान पत्र की जरूरत है.
यहां वार्ड कमिश्नर और मुखिया के सत्यापित पहचान पत्र पर भी आधार तैयार हो होता है. नईम ने हो सकता है कि सोहैल के नाम से आधार बनाने में भी इसी तरह का फर्जीवाड़ा किया हो सकता है. इससे पर्दा उठना अभी बाकी है.
शेख अब्दुल नईम ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर इंडियन बैंक,फेडरल बैंक समेत कई बैंकों में अपना एकाउंट खोल रखा था. एनआईए की टीम ने बैंक पहुंच कर एकाउंट को सीज कर लिया और ट्रांजेक्शन की जांच की. इस दौरान बैंक के अधिकारियों से भी एनआईए की टीम कई राउंड पूछताछ की. सोहैल खान ने फर्जी तरीके से ऑरिजनल दस्तावेज तैयार कर बैंकों में अपना एकाउंट खोला था. बैंक के शाखा प्रबंधकों और एकाउंटेंट से भी जानकारी ली गयी है. बैंक के अलावा सोहैल से जुड़े तमाम तथ्यों को जुटाया जा रहा है.
हैदराबाद में धमाके का आरोपित है नईम
2007 में हैदराबाद की मक्का मस्जिद में हुए धमाके में शेख अब्दुल नईम भी शामिल था. हैदराबाद की मक्का मस्जिद में 18 मई ,2007 को धमाका हुआ था, जिसमें नौ लोग मारे गये थे. धमाके के बाद वह कोलकाता में अपना नाम-पता बदल कर फर्जी दस्तावेज पर एसके समीर के नाम से रह रहा था.
बक्सर के डीटीओ को भी किया गया तलब
बक्सर : बक्सर के डीटीओ दिवाकर झा का गिरफ्तार आतंकी शेख नईम उर्फ सुहैल खान से कनेक्शन होने के संकेत मिलने के बाद एनआईए ने पूछताछ के लिए बुलाया. 2015 में दिवाकर झा गोपलगंज में जिला परिवहन पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित थे. इसी उन्होंने आतंकी शेख नईम उर्फ सुहैल खा के कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया था. नईम नाम बदलकर गोपलगंज में कोचिंग संस्थान चला रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें