पटना : गांधी मैदान पुलिस ने धनबाद के निरसा से हत्यारोपित शंकर शाह और मंगल शाह को गिरफ्तार किया है. दोनों आपस में पिता-पुत्र हैं. फरवरी 2017 से ही दोनों फरार चल रहे थे. इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि दोनों धनबाद में हैं.
पुलिस ने लोकेशन ट्रेस किया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को जेल भेज दिया गया है. दरअसल फरवरी महीने में आलमगंज के रीठियां गली के रहने वाले स्वर्ण कारीगर हरिहर प्रसाद (50) की लाश गांधी मैदान थाना क्षेत्र के अंटाघाट में मिली थी. इसमें हरिहर प्रसाद के पुत्र राजेश ने गांधी मैदान थाने में केस दर्ज कराया और अपने बहनोई शंकर पर हत्या का आरोप लगाया.
उसका कहना था कि शंकर और उसके पिता ने ही उसकी बहन को भी दहेज के लिए मार दिया था और अब पिता को भी मार दिया. इस पर पुलिस ने केस दर्ज किया. तभी से दोनों की तलाश चल रही थी. शंकर नवादा के धमौल के रहने वाले हैं.