पटना : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अहंकारी राजनीति की राह पर जो चाल चली, वह उलटी पड़ती जा रही है.अपने गृह जिले नालंदा की सभाओं में उन्हें जनता के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा.भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर अनर्गल आरोप लगाते रहे.
जमायते हिंद के प्रमुख मौलाना मदनी ने टोपी पहनने पर नरेंद्र मोदी के तर्क को उचित बताया. उनके बयान के बाद सीएम की बोलती बंद क्यों हो गयी. श्री यादव ने कहा कि सीएम तो खुद सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे हैं. मौलाना मदनी का बयान नीतीश कुमार व लालू प्रसाद जैसे नेताओं को बेनकाब करने के लिए काफी है.
श्री यादव ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर विधानसभा में सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित हुआ, लेकिन मुख्यमंत्री इसका अकेले पेटेंट करने में लग गये. कांग्रेस के हल्के इशारों को उन्होंने पक्का आश्वासन मान लिया. अब कांग्रेस नेता सत्यव्रत चतुव्रेदी ने नीतीश सरकार के पाले में गेंद डाल दी है.