25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस पर हुआ पथराव

बेगूसराय : शहर के कर्पूरी स्थान स्थित मेन रोड मस्जिद चौक पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने गये पुलिस प्रशासन को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. अतिक्रमण हटा रहे कर्मियों पर लोगों ने पथराव कर दिया. इससे वहां पर अफरा-तफरी मच गयी. बताया जाता है कि मुस्लिम वक्फ बोर्ड […]

बेगूसराय : शहर के कर्पूरी स्थान स्थित मेन रोड मस्जिद चौक पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने गये पुलिस प्रशासन को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. अतिक्रमण हटा रहे कर्मियों पर लोगों ने पथराव कर दिया. इससे वहां पर अफरा-तफरी मच गयी.

बताया जाता है कि मुस्लिम वक्फ बोर्ड व मस्जिद की जमीन पर लंबे समय से अवैध कब्जा करने को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा था. इसी के तहत कोर्ट के आदेश को लेकर अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने जैसे ही पुलिस प्रशासन पहुंचा कि वहां भीड़ जमा हो गयी.पुलिस प्रशासन व स्थानीय लोगों के बीच बात बिगड़ते ही लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी.

हालांकि इस पत्थरबाजी में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. इसके बाद भी स्थिति को तत्काल पुलिस ने संभालते हुए मस्जिद से सटी सड़क किनारे जमीन को अतिक्रमणमुक्त करा लिया. बाद में मस्जिद के उत्तर तरफ की गिट्टी-बालू की दुकान हटा कर जमीन को जब पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई प्रारंभ की तो कुछ लोग उस स्थान को मंदिर का स्थान बता कर हंगामा करने लगे. फिर उक्त स्थान पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.

खबर लिखे जाने तक वहां पर तनाव बना हुआ था. घटना स्थल पर सदर डीएसपी, नगर थानाध्यक्ष सदर एसडीओ सहित अन्य पदाधिकारी कैंप कर रहे थे. इधर आरक्षी अधीक्षक आदित्य कुमार ने लोगों से अपील की है कि शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें