पटना : बिहार भाजपा की वेबसाइट रविवार को सुबह 10 : 30 बजे से दोपहर 1: 30 तक हैक रही. प्रदेश भाजपा का कहना है कि पाकिस्तानी सेना ने वेबसाइट को हैक कर रखा था. दोपहर डेढ़ बजे के बाद कैग के एक्सपर्ट और आइटी इंजीनियरों की टीम ने वेबसाइट को मुक्त कराया.
बिहार भाजपा वेबसाइट के प्रभारी संजय चौधरी ने बताया कि जब मैं कार्यालय पहुंचा, तो देखा कि पार्टी की वेबसाइट को पाकिस्तान ने हैक कर रखा है. वेबसाइट पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद.’ का बैनर लिखा था.
हैकर ने रोमन में अपना नाम मो विल्लाल, पाकिस्तान आर्मी लिखा था. तीन घंटे बाद वेबसाइट मुक्त हुई. फिलहाल बिहार भाजपा ने अपनी वेबसाइट को वाचिंग मोड में डाल रखा है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने शरारत की और भाजपा को बदनाम करने की कोशिश की. ऐसे तत्व सामाजिक माहौल बिगाड़ना चाहते हैं.