23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : पांच घंटे के भीतर अपहृत बरामद, तीन गिरफ्तार

अपहरणकर्ताओं ने मांगी थी 10 लाख की फिरौती बिहारशरीफ (नालंदा) : अपहरण के पांच घंटे के भीतर पुलिस ने अपहृत छात्र को बरामद कर लिया और तीन अपराधियों को भी दबोच लिया. गिरफ्तार अपराधियों में सिलाव थाना क्षेत्र का अजय उर्फ भोसू, गिरियक थाने के धौलाचक का सुजीत कुमार व पावापुरी ओपी क्षेत्र के पावापुरी […]

अपहरणकर्ताओं ने मांगी थी 10 लाख की फिरौती
बिहारशरीफ (नालंदा) : अपहरण के पांच घंटे के भीतर पुलिस ने अपहृत छात्र को बरामद कर लिया और तीन अपराधियों को भी दबोच लिया. गिरफ्तार अपराधियों में सिलाव थाना क्षेत्र का अजय उर्फ भोसू, गिरियक थाने के धौलाचक का सुजीत कुमार व पावापुरी ओपी क्षेत्र के पावापुरी गांव निवासी सागर कुमार शामिल है.
एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि बुधवार की दोपहर नालंदा थाना क्षेत्र के रधुबिगहा गांव निवासी व पेशे से किसान प्रभु प्रसाद के पुत्र दीपक राज का अपहरण कर लिया गया था़ आकाश ने दोस्त दीपक को जिले के कुख्यात अपराधी सिंटू पटेल उर्फ पडरिया को सिलाव थाना क्षेत्र के एक स्थान पर सौंप दिया था़ सिंटू अपने आठ दूसरे मित्रों के सहयोग से अपहृत दीपक को एक टाटा सूमो में बैठा कर उसी के मोबाइल फोन से उसके पिता से पुत्र के अपहरण होने की जानकारी देने के बाद दस लाख रुपये की फिरौती की मांग की. अपहणकर्ता अपहृत छात्र को राजगीर होते हुए नारदीगंज लेकर चले गये.
तीन पिस्टलों व 163 कारतूसों के साथ तस्कर धराया
बिहारशरीफ (नालंदा) : पटना एसटीएफ ने ने नालंदा पुलिस की मदद से बुधवार की देर रात शहर के नगर थाना क्षेत्र के नई सराय मोहल्ला स्थित एक मकान से 163 कारतूस, तीन कंट्री मेड रेग्यूलर पिस्टल व दो मैग्जीनों के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया़ हथियार तस्कर की पहचान शहर के नयी सराय मोहल्ला निवासी राजेंद्र गराईं के रूप में हुई है़
एसडीपीओ निशित प्रिया ने बताया कि चार दिन पहले एसटीएफ की टीम ने पटना के फुलवारीशरीफ से हथियार तस्कर परवेज आलम को गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर पटना एसटीएफ ने नालंदा पुलिस के सहयोग से हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया़ जानकारी मिली है कि पटना से गिरफ्तार परवेज आलम ही कारतूस व हथियारों की आपूर्ति करता था. परवेज आलम का शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर स्थित एक पेंट की दुकान है, जो पिछले वर्ष से बंद पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें