18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी : ऑफिस में जाम लड़ाते दो धराये, सस्पेंड

मोतिहारी : सरकार के शराबबंदी अभियान को ठेंगा दिखा कार्यालय में जाम लड़ाते दो कर्मचारियों व एक चौकीदार को डीएम रमन कुमार ने मौके पर पकड़ लिया. डीएम सोमवार की शाम सदर अंचल कार्यालय में बेतिया राज व मोतीझील की अतिक्रमित भूमि से संबंधित संचिकाओं की जांच करने पहुंचे थे. डीएम एक तरफ कागजातों की […]

मोतिहारी : सरकार के शराबबंदी अभियान को ठेंगा दिखा कार्यालय में जाम लड़ाते दो कर्मचारियों व एक चौकीदार को डीएम रमन कुमार ने मौके पर पकड़ लिया. डीएम सोमवार की शाम सदर अंचल कार्यालय में बेतिया राज व मोतीझील की अतिक्रमित भूमि से संबंधित संचिकाओं की जांच करने पहुंचे थे. डीएम एक तरफ कागजातों की जांच कर रहे थे. वहीं, बगल के कमरे में राजस्व कर्मचारी हारून रसीद, पीउन भोला राम व चौकीदार विनोद यादव जाम लड़ाने में मशगूल थे.
इस दौरान कार्यालय के बरामदे पर खड़े डीएम के अंगरक्षकों को बगल के कमरे से खनक सुनायी दी. इसके बाद अंगरक्षकों ने कमरे में झांका, तो अंदर का नजारा देख हैरान रह गये. तत्काल इसकी सूचना डीएम को दी. डीएम ने स्वयं कमरे में पहुंचकर जाम लड़ाते दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक कर्मचारी भागने में सफल रहा. कर्मचारियों के पास से अंग्रेजी शराब की दो बोतल बरामद हुई है. डीएम ने कहा कि दोनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. तीनों कर्मचारियों के विरुद्ध उत्पाद अधीक्षक केके झा को प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है.
ब्रेथ एनेलाइजर से कर्मियों की हुई जांच
पकड़े गये दोनों कर्मचारियों की ब्रेथ एनेलाइजर से जांच हुई. डीएम ने अंचल कार्यालय में उत्पाद अधीक्षक को ब्रेथ एनेलाइजर के साथ तलब किया. जांच में हारून रसीद के 24.3 व भोला राम 31.7 एमजी अल्कोहल लेने की पुष्टि हुई है. इसके बाद सीओ चौधरी बसंत कुमार की शिकायत पर डीएम ने दोनों कर्मियों व चौकीदार को निलंबित कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें