11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी के लिए अब भी पुरुषों के अपहरण

इस साल जनवरी और फरवरी के दो महीनों में ही राज्य भर में अपहरण के कुल 850 मामले विभिन्न जिलों के थानों में दर्ज कराये गये हैं. इनमें सबसे अधिक अपहरण कांडों को विवाह के मकसद से अंजाम दिये जाने की बात सामने आती है. 408 युवकों का अपहरण शादी के लिए पिछले दो महीनों […]

इस साल जनवरी और फरवरी के दो महीनों में ही राज्य भर में अपहरण के कुल 850 मामले विभिन्न जिलों के थानों में दर्ज कराये गये हैं. इनमें सबसे अधिक अपहरण कांडों को विवाह के मकसद से अंजाम दिये जाने की बात सामने आती है.

408 युवकों का अपहरण शादी के लिए पिछले दो महीनों में हुआ

850 महिलाओं का अपहरण दुष्कर्म की नीयत से किया गया

प्रेम संबंधों में अपने घर से फरार होने वाले जोडों के परिजनों ने भी अपने बच्चों के अपहरण के मामले विभिन्न थानों में दर्ज कराये हैं. दो महीनों में ही यह आंकडा 164 पहुंच चुका है. सूबे में हत्या के उद्देश्य से भी दो महीनों में कुल 41 लोगों को उठा लिया गया.

सबसे भयावह आंकडा तो बलात्कार जैसी घृणित घटनाओं को अंजाम देने के मक सद के होने वाले अपहरण का है. साल के पहले ही दो महीनों में कुल 850 महिलाओं को बलात्कार के नीयत से उठा लिया गया है. ये आंकडे राज्य पुलिस मुख्यालय हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें