छह माह से लापता छात्र पवन की बरामदगी के लिए परिजनों ने कोर्ट से लगायी थी गुहार
फुलवारीशरीफ : बिरला कॉलोनी से छह माह से लापता पवन के परिजनों ने पुलिस पर शुक्रवार को मारपीट व बदतमीजी करने का आरोप लगाया है. भोजपुर निवासी पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त शिवमंगल पांडे का पुत्र पवन कुमार पांडे पिछले साल के नौ नवंबर से लापता है. अपने बेटे की तलाश में पुलिस से गुहार लगा कर थक चुके माता-पिता ने हाइकोर्ट की शरण ले रखी है.
पवन की मां देवयंती देवी ने बताया कि वे लोग पुलिस के डर से फुलवारीशरीफ की बिरला कॉलोनी का किराये का मकान खाली कर हरनीचक में रह रहे है. लेकिन, वहां भी पुलिस ने उन लोगों का पीछा नहीं छोड़ा. शुक्रवार को पुलिस ने जिस तरह से मारपीट की है, उससे उनका पूरा परिवार डरा-सहमा है और आत्महत्या करने को मजबूर है.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पुलिस के अधिकारी, डीएसपी सहित कई पुलिस वाले उनके घर में घुस गये और उनका बाल पकड़ कर घसीटते हुए घर के नीचे लाकर पीटना शुरू कर दिया और गंदी-गंदी गालियां देने लगे इसके बाद उनकी बेटी पूजा को भी नहीं बख्शा और उसकी भी पिटाई कर दी. वे लोग पुलिस के सामने रोये-गिड़गिड़ाये, लेकिन उन लोगों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. इतने से भी उन लोगों का मन नहीं भरा, तो पति, बेटे व बेटी को पुलिस गाड़ी में जानवरों की तरह ठूंस कर थाना ले जाया गया और वहां भी मारपीट की गयी. इसके बाद यह कहने के लिए दबाव बनाया गया कि पवन गांजा का व्यापार करता था.
गांजा बेचता था पवन : डीएसपी
फुलवारीशरीफ. पवन मामले की जांच कर रहे डीएसपी इम्तेयाज अहमद ने कहा कि शुक्रवार को कोर्ट के आदेश पर जांच करने गये सिटी एसपी व पुलिसकर्मियों को जांच कार्य में बाधा डाला. अभी तक की जांच में जो बात सामने आयी है, उसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि पवन का संबंध गांजा व्यापारियों से था और वह भी गांजे की बिक्री करता था. उसके परिजनों का जो मोबाइल जब्त किया गया है, उस पर 27 जनवरी को एक लड़की का मैसेज आया था, जिसमें पवन को डिहरी व गढ़वा रोड में होने की बात बतायी गयी थी, लेकिन पवन के परिजनों ने इस मैसेज का शेयर पुलिस से नही किया. बक्सर जेल में बंद एक-दो लड़कों का संबंध पवन से रहा है. परिजनों से मारपीट की बात को डीएसपी ने सिरे से नकारते हुए कहा कि सभी काम कोर्ट के निर्देश पर ही किया जा रहा है. अगर पवन के परिजनों के साथ पुलिस ने मारपीट की है, तो इस मामले की जांच मैं खुद करूंगा.
मनु महाराज, एसएसपी