Advertisement
बिहार : घूस लेते राजस्वकर्मी गिरफ्तार
कार्रवाई. लगान रसीद काटने के लिए मांगे 10 हजार रामनगर(पचं) : निगरानी की टीम ने बुधवार को एक राजस्वकर्मी को घूस लेते गिरफ्तार किया. अंचल कार्यालय रामनगर में कार्यरत राजस्वकर्मी जगई राम ने लगान रसीद काटने के लिए पैसे की मांग की थी. 10 हजार में पांच हजार रुपये वह पहले ले चुका था. बुधवार […]
कार्रवाई. लगान रसीद काटने के लिए मांगे 10 हजार
रामनगर(पचं) : निगरानी की टीम ने बुधवार को एक राजस्वकर्मी को घूस लेते गिरफ्तार किया. अंचल कार्यालय रामनगर में कार्यरत राजस्वकर्मी जगई राम ने लगान रसीद काटने के लिए पैसे की मांग की थी. 10 हजार में पांच हजार रुपये वह पहले ले चुका था. बुधवार को जब वह अंचल निरीक्षक कार्यालय के समीप पांच हजार की राशि ले रहा था, इसी समय निगरानी की टीम ने उसे दबोच लिया.
निगरानी विभाग के डीएसपी महाराजा कनिष्क कुमार सिंह ने बताया कि महुई गांव निवासी रविकेश कुमार पांडेय से राजस्वकर्मी ने 11 बीघा 15 कठ्ठा 2 धूर जमीन का लगान रसीद काटने के लिए रिश्वत की मांग की थी.
शिकायत मिलने के बाद निगरानी विभाग ने इसकी जांच की, तो मामला सही पाया गया. बुधवार को रविकेश पांडेय जब राजस्वकर्मी को पैसा दे रहे थे तो निगरानी टीम के सदस्यों ने उसे पकड़ लिया.राजस्वकर्मी जगई राम ने 2016 जून में अंचल कायार्लय रामनगर में योगदान किया था. उसके पास हल्का संख्या 9,11 एवं 12 का प्रभार था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement