Advertisement
गया : तौसीफ का आवासीय व जाति प्रमाणपत्र फर्जी
शेरघाटी अनुमंडल व डोभी अंचल कार्यालय में एटीएस ने की पड़ताल शेरघाटी (गया) : पिछले 2008 में गुजरात के अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट में शामिल आतंकी तौसीफ के जाति व आवासीय प्रमाणपत्रों की जांच करने एटीएस की टीम मंगलवार को शेरघाटी पहुंची. जांच टीम में शामिल डीएसपी कुंदन कुमार सिंह, इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार मिश्रा व […]
शेरघाटी अनुमंडल व डोभी अंचल कार्यालय में एटीएस ने की पड़ताल
शेरघाटी (गया) : पिछले 2008 में गुजरात के अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट में शामिल आतंकी तौसीफ के जाति व आवासीय प्रमाणपत्रों की जांच करने एटीएस की टीम मंगलवार को शेरघाटी पहुंची.
जांच टीम में शामिल डीएसपी कुंदन कुमार सिंह, इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार मिश्रा व दारोगा नरेंद्र कुमार ने अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर प्रमाणपत्रों से जुड़े सभी दस्तावेजों की बारीकी से पड़ताल की, तो पता चला कि आतंकी के सभी दस्तावेज पूरी तरह से फर्जी हैं. अनुमंडल कार्यालय में घंटों जांच के बाद एटीएस की टीम डोभी के अंचल कार्यालय पहुंची. वहां से जारी किये गये प्रमाणपत्रों की भी जांच की गयी, तो सभी फर्जी पाये गये. गौरतलब है कि पिछले 13 सितंबर को गया के राजेंद्र आश्रम में संचालित एक साइबर कैफे से आतंकी तौसीफ के साथ उसके दो साथी सना खान और गुलाम सरवर खान को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस की पकड़ में आने से पूर्व आतंकी डोभी के करमौनी में मुमताज पब्लिक हाइस्कूल में शिक्षक बन कर पढ़ाने का काम कर रहा था.
आतंकी तौसीफ व उसके साथियों की हुई पेशी
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट के मुख्य आरोपित तौसीफ खान, गुलाम सरवर व सन्ने खां की पेशी हुई. न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) अमृता सिंह की अदालत में तीनों की पेशी हुई. इस मामले में सुनवाई की अगली तिथि 14 नवंबर तय की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement