गया : डेल्हा थाने के बैरागी मुहल्ले से मंगलवार की रात भाजपा नेता डा आरएस नागमणि के घर से मोबाइल, लैपटॉप और जरूरी कागजातों की चोरी कर ली गयी. इस मामले में भाजपा नेता ने डेल्हा थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात 11 बजे तक परिवार के सभी सदस्य सो गये थे. सुबह में नींद खुलने पर पाया गया कि घर से कई मोबाइल, लैपटॉप व जरूरी कागजात गायब है. उधर, उनके पिता के कुर्ते से भी लगभग छह सौ रुपये गायब थे. डेल्हा थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है.