ये दोनों भी वैशाली के भगवानपुर के ही रहने वाले हैं. सिंटू की जान-पहचान विकास से थी. खास बात यह है कि पकड़े गये किसी भी अपराधी का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होने से इन्हें पकड़ने में खासी परेशानी हुई.
Advertisement
लूटकांड का मास्टरमाइंड वैशाली के सिंटू व राहुल की तलाश जारी, डीजे की मदद से धनरूआ कैश वैन लूट के अपराधियों तक पहुंची पुलिस
पटना : धनरूआ थाने के नीमा इलाके में 29 अगस्त को कैश वैन से 45 लाख लूट के मामले का पर्दाफाश पुलिस ने डीजे के माध्यम से कर दिया. यह सुनने में अटपटा लग रहा है, लेकिन इसी डीजे की आवाज जब पुलिस तक पहुंची और उसे खरीदने वाले पुनपुन के लोदीपुर निवासी संजीत कुमार […]
पटना : धनरूआ थाने के नीमा इलाके में 29 अगस्त को कैश वैन से 45 लाख लूट के मामले का पर्दाफाश पुलिस ने डीजे के माध्यम से कर दिया. यह सुनने में अटपटा लग रहा है, लेकिन इसी डीजे की आवाज जब पुलिस तक पहुंची और उसे खरीदने वाले पुनपुन के लोदीपुर निवासी संजीत कुमार को पकड़ा, तो सारी कहानी सामने आ गयी और फिर नौबतपुर से विकास कुमार, वैशाली के भगवानपुर के संतोष पासवान, नौबतपुर के विक्की उर्फ रंजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पैसे लूटने के बाद ये सभी वैशाली के भगवानपुर संतोष पासवान के घर चले गये और फिर वहां आपस में पैसों का बंटवारा कर लिया. हालांकि मास्टरमाइंड सिंटू व राहुल अभी फरार हैं.
पैसे के बंटवारे के बाद संजीत ने खरीदा था डीजे
लूटकांड को अंजाम देने के बाद सभी वैशाली में भगवानपुर निवासी संतोष पासवान के घर चले गये थे. वहां पैसों का बंटवारा किया और फिर नेपाल घूम कर अपने-अपने घर लौट गये. सभी के हिस्से में साढ़े सात लाख आये थे. किसी ने जमीन खरीदी, तो किसी ने स्कॉर्पियो. संजीत ने बिजनेस करने के लिए डीजे के सारे सामान खरीद लिये. इसके बाद उसे भाड़ा पर भी लगाने लगा. लूटे गये पैसे और डीजे से हो रही कमाई के बाद अचानक ही उसका रहन-सहन पूरी तरह बदल गया और यह बात ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बन गया. यह बात पुलिस के कान तक भी पहुंच गयी. पुलिस ने उसे पकड़ पूछताछ की तो कहानी सामने आ गयी.
दोनाली बंदूक सिंटू के पास
पुलिस को अब दोनाली बंदूक की तलाश है. पूछताछ में अपराधियों ने बताया है कि उक्त दोनाली बंदूक सिंटू अपने साथ ले गया था. वह कहां ले गया, इस की जानकारी उन लोगों को नहीं है. पुलिस अब इन सभी को फिर रिमांड पर लेने वाली है, ताकि बंदूक की बरामदगी के साथ ही उन दोनों की भी गिरफ्तारी हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement