पटना: बिहार की पटना साहिब सीट बरकरार रखने के मकसद से चुनाव मैदान में उतरे भाजपा उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को भोजपुरी फिल्म अभिनेता और एक जानेमाने चिकित्सक से टक्कर मिल रही है जहां पर कल मतदान होना है.
‘‘बिहारी बाबू’’ के नाम से लोकप्रिय सिन्हा 2009 में सीमांकन के बाद बनी पटना साहिब सीट से पहले सांसद बने थे. उन्होंने उस समय अपने प्रतिद्वंद्वी राजद के विजय कुमार को 1.66 लाख वोटों से हराया था. सिन्हा के बॉलीवुड सहयोगी कांग्रेस के शेखर सुमन 54 हजार वोट पाकर तीसरे नम्बर पर रहे थे.इस बार सिन्हा इस सीट पर चार कोणीय मुकाबले में फंसे हुए हैं. इस क्षेत्र में सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह का प्रसिद्ध गुरुद्वारा है. इस सीट के लिए कुल 19 उम्मीदवार मैदान में हैं.
कांग्रेस ने अपने सहयोगी दल राजद के प्रमुख लालू प्रसाद की सलाह पर भोजपुरी फिल्म अभिनेता कुणाल सिंह को मैदान में उतारा है जबकि नगर के प्रमुख चिकित्सक गोपाल प्रसाद सिन्हा जदयू से लड रहे हैं. वहीं गत फरवरी में राज्यमंत्रिमंडल छोडने वाली पूर्व मंत्री प्रवीण अमानुल्ला आप की उम्मीदवार हैं.संसदीय क्षेत्र में नहीं आने की शिकायतों का सामना करने वाले सिन्हा और उनका परिवार लोगों का गुस्सा शांत करने के लिए गत 15 दिन से लोगों से मिल रहे हैं. उनके साथ उनकी पत्नी पूनम सिन्हा हैं. यद्यपि उनकी अभिनेत्री बेटी फिल्म शूटिंग में व्यस्त हैं और वह अपने पिता के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से समर्थन मांग रही हैं.