किशनगंज : कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए लहरा चौक के समीप मैदान सज-धज कर तैयार है. चुनावी दौरे के क्रम में राहुल गांधी की बिहार में यह दूसरी सभा है. बुधवार को लहरा चौक स्थित मैदान में व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा था. मुख्य मंच पर पांच लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. मंच की सुरक्षा का जिम्मा एनएसजी के हाथों में है.
ऐसी सुरक्षा आमतौर पर पीएम के कार्यक्रमों में देखी जाती है. वहीं स्थानीय पुलिस की भारी संख्या में तैनाती की गई है. एसपी मनोज कुमार ने बताया कि वरदीधारी के अलावे सादे लिबास में भी सुरक्षाकर्मी लगाये गये हैं. उन्होंने कहा कि बुधवार की शाम को मेटल डिटेक्टर से सभा स्थल की जांच की जायेगी. सभी प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर लगाये गये हैं. राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से सभा स्थल पर बने हेलीपैड पर उतरेंगे और जनता से मुखातिब होंगे. उधर, कांग्रेसी नेताओं का किशनगंज पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी असरारूल हक कासमी क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों व व्यवसायियों से रैली में आने का न्योता दे रहे हैं. बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी, प्रदेश सचिव धीरू यादव ने मैदान में रैली के लिए बन रहे मंच का भी जायजा लिया.
राहुल का कार्यक्रम
राहुल गांधी बुधवार को दिन के 12 बजे सभा स्थल पर बने हेलीपैड पर उतरेंगे. इसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे.
मंच पर रहेंगे पांच वरिष्ठ नेता
मंच पर राहुल गांधी के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी, कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह, राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी परेश धनानी व प्रत्याशी मौलाना असरारूल हक कासमी उपस्थित रहेंगे.