Advertisement
सारण : आय से अधिक संपत्ति मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर के सोनपुर व धनबाद के ठिकानों पर छापे
सोनपुर (सारण) : पटना से गयी सीबीआई व एसीबी की टीम ने सोनपुर रेल मंडल के कंट्रोल रूम में तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर दिलीप कुमार सिह (डीके सिंह) के सोनपुर, धनबाद समेत आधा दर्जन ठिकानों पर शनिवार को छापेमारी की है. इस दौरान सीबीआई ने धनबाद से इंस्पेक्टर के घर से निवेश व आय संबंधी कागजात […]
सोनपुर (सारण) : पटना से गयी सीबीआई व एसीबी की टीम ने सोनपुर रेल मंडल के कंट्रोल रूम में तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर दिलीप कुमार सिह (डीके सिंह) के सोनपुर, धनबाद समेत आधा दर्जन ठिकानों पर शनिवार को छापेमारी की है.
इस दौरान सीबीआई ने धनबाद से इंस्पेक्टर के घर से निवेश व आय संबंधी कागजात जब्त किये हैं. सीबीआई ने सोनपुर मंडल मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम व स्टेशन गेट स्थित रेलवे सुरक्षा बल के बैरक में पहुंची. बैरक में ही निरीक्षकों का रेस्ट हाउस है. सीबीआई की टीम ने इंस्पेक्टर से पूछताछ भी की. साथ ही धनबाद में आरपीएफ इंस्पेक्टर के अंबिकापुर स्थित फ्लैट में छापेमारी की गयी.
छह साल में बनाये 66 लाख की संपत्ति
इंस्पेक्टर पर आरोप है कि 2009 की जनवरी से 2014 दिसंबर तक अारपीएफ इंस्पेक्टर ने 66 लाख 55 हजार 681 रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की है. इस दौरान वह धनबाद व सोनपुर में बतौर इंस्पेक्टर पदस्थापित रहे.
इंस्पेक्टर को छह साल में 30 लाख 32 हजार रुपये वेतन मिली है. आरोप है कि धनबाद व भभुआ में उनके व परिजनों के नाम से तीन फ्लैट व दो प्लाट हैं. इसकी कीमत 57 लाख 40 हजार 681 रुपये है. इंस्पेक्टर के पास एक चारपहिया व दोहपिया वाहन है, जिसकी कीमत नौ लाख 10 हजार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement