Advertisement
पटना : लापता युवती की तीन सहेलियों से पूछताछ, परिजनों का हंगामा
पटना : पिछले छह दिनों से लापता चल रही युवती के केस में पूछताछ के लिए कोतवाली पुलिस ने चीना कोठी की रहने वाली युवती के तीन सहेलियों को पूछताछ के लिए बुधवार को कोतवाली लायी थी. इस दौरान उनके परिजन कोतवाली पहुंच गये और हंगामा शुरू कर दिया. घरवालों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी. […]
पटना : पिछले छह दिनों से लापता चल रही युवती के केस में पूछताछ के लिए कोतवाली पुलिस ने चीना कोठी की रहने वाली युवती के तीन सहेलियों को पूछताछ के लिए बुधवार को कोतवाली लायी थी. इस दौरान उनके परिजन कोतवाली पहुंच गये और हंगामा शुरू कर दिया.
घरवालों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी. किसी तरह कोतवाल ने मामले को संभाला और हंगामा कर रहे फैमिली वाले को शांत कराया. उन्हें इस बात का आश्वासन देना पड़ा कि पूछताछ के बाद तीनों लड़कियों को वो वापस छोड़ देंगे.
दरअसल लड़की की मां ने शिकायत की थी कि उसने अपनी लापता चल रही बेटी को चीना कोठी इलाके में कुछ लड़कियों के साथ देखा है. तब पुलिस टीम बुधवार को चीना कोठी इलाके के एक घर में पहुंची. पुलिस टीम तीन लड़कियों से पूछताछ करना चाहती थी, लेकिन पुलिस टीम वहां पर पूछताछ नहीं कर सकी. तब पूछताछ के लिए अपने साथ कोतवाली थाना ले अायी.
यारपुर के युवक पर नामजद केस है दर्ज
युवती कमला नेहरू नगर इलाके की रहने वाली है. पिछले 6 दिनों से ये लापता है. फैमिली वालों ने इसे किडनैप किए जाने का एफआईआर दर्ज करा रखा है. एफआईआर में यारपुर स्लम एरिया का रहने वाला एक युवक नामजद है. जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन वो हाथ नहीं आया है. किसी अज्ञात ने कॉल करके लड़की के पुणे में होने की जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement