पटना: कंकड़बाग थाने के पंच शिवमंदिर के पीछे दिनदहाड़े अपराधियों ने सुधा डेयरी के मनी कलेक्शन एजेंट समीर सिंह (तेजप्रताप नगर, बेऊर) को गोली मार दी और एक लाख रुपये लूट लिये. घायल समीर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है. अपराधियों द्वारा […]
पटना: कंकड़बाग थाने के पंच शिवमंदिर के पीछे दिनदहाड़े अपराधियों ने सुधा डेयरी के मनी कलेक्शन एजेंट समीर सिंह (तेजप्रताप नगर, बेऊर) को गोली मार दी और एक लाख रुपये लूट लिये. घायल समीर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है. अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोली समीर के पीठ में लगी है.
घटना की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी पूर्वी विशाल शर्मा, कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविभूषण दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की.
बताया गया कि समीर मीठापुर बस स्टैंड से पोस्टल पार्क होते हुए पंच शिवमंदिर के पीछे स्थित पार्क की तरफ से कंकड़बाग रोड की ओर जा रहा था. इस दौरान उसने विभिन्न दुकानों से दूध का पैसा (करीब एक लाख रुपये) कलेक्ट कर बैग में रखा था. कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविभूषण ने बताया कि लूट व हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
अपराधी ने पहले बैग छीना, विरोध करने पर चला दी गोली
बताया गया कि बाइक सवार दो अपराधियों ने पंच शिवमंदिर के पीछे वाले रोड में बाइक से जा रहे समीर को हथियार के बल पर जबरन रोक लिया और पैसों से भरा बैग छीनने का प्रयास करने लगे. समीर ने इसका विरोध किया और बैग लेकर भागने लगा. भागने के क्रम में ही एक अपराधी ने समीर पर पीछे से गोली चला दी, जो उसके पीठ में लगी. गोली लगने से समीर वहीं गिर गया और फिर अपराधी उसका बैग लेकर भाग गये. लूट की पड़ताल करने पहुंची पुलिस को मौके पर मौजूद रहे लोगों ने अपराधियों का हुलिया बताया है. साथ ही समीर से भी पुलिस ने लूट से जुड़े घटनाक्रम के बाबत पूछताछ की है. पुलिस के मुताबिक इस घटना में संभवत: नाइन एमएम पिस्टल का उपयोग किया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गोली की आवाज बेहद कम सुनी गयी थी.