Advertisement
साजिश के तहत बुला कर मारी थी युवक को गोली
मसौढ़ी : थाना क्षेत्र के तिनेरी गांव में साजिश के तहत बीते बुधवार की सुबह में गांव के शिव कुमार को गोली मारी गयी थी. इस संबंध में शिव कुमार के पिता शशि मांझी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, पूछताछ के लिए बुलायी गयी लड़की को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. शशि […]
मसौढ़ी : थाना क्षेत्र के तिनेरी गांव में साजिश के तहत बीते बुधवार की सुबह में गांव के शिव कुमार को गोली मारी गयी थी. इस संबंध में शिव कुमार के पिता शशि मांझी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, पूछताछ के लिए बुलायी गयी लड़की को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. शशि मांझी द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के मुताबिक उनके पुत्र शिव कुमार व गांव की लड़की के बीच पूर्व से ही प्रेम संबंध चल रहा था.
लड़की रात में फोन कर शिव कुमार को बुलाती थी और फिर अगले दिन सुबह में ही वह घर लौटता था. आरोप है कि बीते मंगलवार की रात लड़की ने फोन कर शिव कुमार को बुलाया. गांव से दक्षिण-पश्चिम बागीचे के पास खेत में पूर्व से लड़की का चचेरा भाई कारू मिस्त्री व उसके दो साथी घात लगाये हुए थे.
वहां कारू के दोनों साथियों ने शिव कुमार को पकड़ लिया. इसके बाद कारू ने सटा कर उसके पेट में गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद कारू व उसके दोनों साथी भाग निकले. इधर, बीते बुधवार को पूछताछ के लिए लायी गयी लड़की को पुलिस ने पूछताछ के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया. इधर, फिलहाल कारू मिस्त्री व उसके दोनों साथी फरार बताए जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement