18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद विधायक से मांगी 20 लाख की रंगदारी

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) . पूर्व सांसद स्व मोतिउर्रहमान के पुत्र व ढाका के राजद विधायक फैसल रहमान से अपराधियों ने सोमवार को 20 लाख की रंगदारी मांगी. रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगताने की भी चेतावनी दी गयी है. रहमान ने डीएसपी व एसपी को सूचना देने के बाद ढाका थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी […]

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) . पूर्व सांसद स्व मोतिउर्रहमान के पुत्र व ढाका के राजद विधायक फैसल रहमान से अपराधियों ने सोमवार को 20 लाख की रंगदारी मांगी. रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगताने की भी चेतावनी दी गयी है. रहमान ने डीएसपी व एसपी को सूचना देने के बाद ढाका थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस जांच में जुट गयी है.
विधायक ने बताया कि मंगलवार की सुबह 9.56 बजे मेरे मोबाइल नंबर 9431233700 पर 9572296514 से अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दी गयी. साथ ही एक सप्ताह के अंदर रंगदारी के 20 लाख रुपये नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गयी. रंगदारी मांगनेवाले ने अपना नाम नहीं बताया है. न ही रुपये पहुंचाने के लिए ठिकाना. विधायक ने जब पैसा कहां पहुंचाने की बात कहीं, तो अपशब्द का प्रयोग करते हुए फोन काट दिया गया. इधर, रंगदारी मांगने की बात सुन विधायक सकते में आ गये. विधायक रहमान ने बताया कि मैं किसी भी धमकी से डरनेवाला नहीं हूं. पुलिस अपना काम कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें