अपराधियों ने एके 47 से पुलिस पर बरसायीं गोलियां
शातिर कुणाल सिंह व उसके दो साथी बाइक छोड़ भागे
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण). कल्याणपुर के हीराछपरा गांव में रविवार की रात शातिर कुणाल सिंह को पकड़ने गयी पुलिस पर अपराधियों ने एके 47 से गोलियां बरसा दीं. पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में हिमांशु कुमार सिंह घायल हो गया. गोली लगने से एक भैंस की मौत हो गयी. घायल हिमांशु पीपराखेम गांव का रहनेवाला है. उसका इलाज एसकेएमसीएम में चल रहा है. मुठभेड़ के दौरान एके 47 से गोलियां बरसाते हुए कुणाल व उसके दो शागिर्द बाइक छोड़ पैदल भाग निकले.
पुलिस ने घटनास्थल से अपराधियों की दो बाइकें बरामद की हैं. बताया जाता है कि पुलिस व अपराधियों के बीच करीब 40 राउंड गोली चली. घटना रविवार की रात 10:00 बजे के आसपास की बतायी जा रही है. पुलिस को पक्की सूचना थी कि कुणाल व उसके साथी हीराछपरा गांव में रामपारस सिंह के घर आने वाले हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने रामपारस सिंह के घर पहुंच उनके छत पर पोजिशन ले लिया. इस दौरान दो बाइक पर सवार कुणाल व उसके तीन शागिर्द दरवाजे पर आकर रुके, तो पुलिस ने उनको ललकारा.
इस पर अपराधियों ने एके 47 से पुलिस पर फायरिंग कर दी. मुठभेड़ खत्म होने के दस मिनट बाद एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा व चकिया डीएसपी मुंद्रिका प्रसाद सहित आसपास के थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. हीराछपरा गांव की चारों तरफ से नाकेबंदी कर दी. उसके बाद सर्च अभियान चला, जहां घायल हिमांशु पकड़ा गया.