पुलिस एटीएम में लगे कैमरे की वीडियो फुटेज से अपराधी की शिनाख्त करने में जुटी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को महेश शर्मा राघोपुर बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से रुपये की निकासी की.
जब मिनी स्टेटमेंट निकालने लगा, तो एटीएम काम नहीं कर रही थी. इसी दौरान पीछे खड़े दो युवक मदद को आगे आये और उसी समय उसका कार्ड बदल कर दूसरा कार्ड थमा दिया. घर जाने पर जब मोबाइल में एटीएम से रुपये निकालने की मैसेज आया, जिसके बाद ठगी का एहसास हुआ. जब तक बैंक पंहुच खाता को फ्रिज करवाते, तो खाता से एक लाख 90 हजार उचक्के ने ट्रांसफर कर लिया था.