लखीसराय : जिले के नगर परिषद क्षेत्र के अलावा प्रखंड क्षेत्र में वाहन मालिकों को जिला प्रशासन की ओर से नोटिस भेजा गया है कि अपने वाहन को 14 अप्रैल तक समाहरणालय या प्रखंड में जमा कर दें. वाहन जमा करने के संबंध में नोटिस मिलते ही कई वाहन मालिक अपने वाहन की बॉडी, मोटर, चक्का खोल चुके हैं. स्थानीय वाहन मालिक चुनाव में अपने वाहन नहीं देना चाहते है.
इस संबंध में एक वाहन मालिक ने बताया कि वाहन को चुनाव में ले लेने के बाद न तो ठीक ढंग से राशि दी जाति है, न ही चालक को सही ढंग से खाना दिया जाता है. बल्कि वाहन को रात-दिन कहीं भी ले जाया जाता है. वाहन मालिक मजबूरन ऐसा करते हैं. जिला प्रशासन द्वारा दी जाने वाली राशि भी अगर ठीक से मिल जाये, तो कोई परेशानी न हो. लेकिन वाहन जमा करने के बाद राशि से 20 प्रतिशत तो काटा ही जाता है ,उसके बावजूद राशि के लिए दौड़ाया जाता है.
होगा एफआइआर
इस संबंध में जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि वाहन मालिकों को हर हालत में अपने वाहन को चुनाव कार्य के लिए देना होगा. चुनाव कार्य के लिए वाहन नहीं देने वाले वाहन मालिकों पर एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. जिला प्रशासन द्वारा वाहन के लिए निर्धारित राशि मिलेगी. इस में किसी प्रकार की कटौती नहीं होती है. ऐसा करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.