खगड़िया : खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से नामांकन के छठे दिन दो प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. राजद प्रत्याशी कृष्णा कुमारी यादव व बसपा प्रत्याशी राजेश कुमार ने नामांकन दाखिल किया. दोनों ही प्रत्याशी लगभग दो बजे समाहरणालय परिसर में दाखिल हुए.
पूर्व में राजद प्रत्याशी के परचे की जांच हो जाने के कारण वे सीधे निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में चली गयीं, जबकि बसपा प्रत्याशी राजेश को परचे की जांच के लिए समाहरणालय में नीचे रुकना पड़ा. राजद प्रत्याशी के साथ उनकी बहन खगड़िया सदर से जदयू विधायक पूनम देवी यादव, पूर्व सीएम सतीश प्रसाद सिंह थे. नामांकन दाखिल करने के पूर्व राजद प्रत्याशी की ओर से जेएनकेटी आउट डोर स्टेडियम में हुकूमसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान राजद नेताओं ने सभा को संबोधित किया.