Advertisement
थावे महोत्सव का आज होगा आगाज
गोपालगंज बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे में पर्यटन विभाग की तरफ से आयोजित थावे महोत्सव का आगाज मंगलवार से होगा. महोत्सव के लिए थावे के होमगार्ड मैदान को दुल्हन की तरह सजाया गया है. लोक संस्कृति की सोंधी महक से महफिल खिल उठेगी. कई राष्ट्रीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगी. कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार की शाम […]
गोपालगंज
बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे में पर्यटन विभाग की तरफ से आयोजित थावे महोत्सव का आगाज मंगलवार से होगा. महोत्सव के लिए थावे के होमगार्ड मैदान को दुल्हन की तरह सजाया गया है. लोक संस्कृति की सोंधी महक से महफिल खिल उठेगी. कई राष्ट्रीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगी. कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार की शाम तीन बजे होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सारण प्रमंडल के आयुक्त एसएम राजू, विशिष्ट अतिथि पर्यटन विभाग के निदेशक उमाशंकर प्रसाद तथा सारण के डीआइजी विनोद कुमार होंगे. कार्यक्रम में चार से सात बजे तक जिले के ख्याति प्राप्त कलाकार कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.
शाम 7.30 बजे से भोजपुरी के राष्ट्रीय कलाकार तथा यूपी सरकार के ब्रांड एंबेस्डर मालिनी अवस्थी एवं उनके दल के द्वारा लोकसंस्कृति और विलुप्त होती परंपरा पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी. वहीं, नौ अप्रैल को तीन से सात बजे तक जिले के नामचीन कलाकार तथा अंत में 7.30 बजे से कविता पौडवाल का कार्यक्रम होगा. इसके साथ ही महोत्सव का समापन होगा. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement