पटना : आज पटना के विक्रम में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लालू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री और भाजपा नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें राजनीति में मैंने स्थापित किया और आज वे हमें ही आंख दिखा रहे हैं.
जैसे की हमरी बिलाय हमहीं से म्याऊं. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा साधते हुए कहा कि जब वे मुझ शासन से हटा नहीं सके, तो नीतीश कुमार से लव मैरिज कर लिया, हालांकि अब उनका तलाक हो गया है. उन्होंने मोदी को हत्यारा बताया और कहा कि अब वह काशी में अपना पाप धोने आया है.