बिहटा: गुरुवार को बिहटा में दो दर्जन बाइकों पर सवार होकर आये 50 से 60 की संख्या में युवकों ने दिन दहाड़े कई जगहों पर दर्जनों राउंड फायरिंग कर सनसनी फैला दी. मौके पर मौजूद लोगों में बाइकर्स गैंग के इस उपद्रव से अफरातफरी मच गयी. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. ऐसी घटना बिहटा में पहली बार हुयी. घटना की सूचना पर बिहटा पुलिस भी हतप्रभ रह गयी. बताया जाता है कि इसके बाद तीन थाने बिक्रम, जानीपुर एवं नेउरा से पहुंची पुलिस टीम ने कई इलाकों में छापेमारी की.
शाम तक गैंग कोई भी सदस्य पकड़ा नहीं गया था. पुलिस ने बाइक पर ट्रिपल लोडिंग में चल रहे छह युवाओं को पकड़ा जरुर है. लेकिन आशंका जतायी जा रही है की उनमें कोई दोषी नहीं है. दिन में अचानक पोस्ट ऑफिस रोड की ओर से युवाओं का झुंड आया था. पहले उनलोगों ने समस्थू स्थान में फायरिंग की फिर मुख्य सड़क पर सीमेंट दुकान तथा ओवरब्रिज पर फायरिंग करते हुये राघोपुर की ओर गये और वहां भी फायरिंग की. शादिसोपुर के रास्ते चलते बने. घटनास्थल से दो खोखे मिले हैं.
बाइकर्स गैंग के गिरफ्तार सदस्यों पर चलेगा स्पीडी ट्रायल, रद्द होगा वाहन का रजिस्ट्रेशन
पटना शहरी क्षेत्र में उत्पात मचानेवाले बाइकर्स गैंग के खिलाफ जिला प्रशासन ने अपने तेवर कड़े कर लिये हैं. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि बाइकर्स गैंग के गिरफ्तार सदस्यों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चला कर उनको सजा दिलायी जायेगी. यही नहीं, गैंग में शामिल छात्रों के शिक्षण संस्थान की जानकारी प्राप्त कर संबंधित संस्थान से उनके नामांकन को रद्द कराने की कार्रवाई की जायेगी. ऐसे छात्रों के नाम से निर्गत बाइक का रजिस्ट्रेशन व उनका ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किया जायेगा. डीएम ने बताया कि पटना शहरी क्षेत्र में बाइक पर सवार होकर असामाजिक तत्वों, छात्रों द्वारा लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने के साथ-साथ महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार की सूचनाएं भी आती हैं.
सरकारी नौकरी से किया जायेगा वंचित : थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि गैंग के शामिल छात्रों के संबंध में सभी थानों को सूचित किया जाये, ताकि किसी भी थाने से उनका चरित्र सत्यापन आदि प्रमाण-पत्र निर्गत नहीं किया जा सके एवं उन्हें सरकारी नौकरी से वंचित किया जा सके. निर्देश दिया गया कि बाइकर्स गैंग के सदस्यों के पकड़े जाने पर विवरण जिला परिवहन पदाधिकारी, संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को उपलब्ध करायी जाये, ताकि उनके स्तर से भी कार्रवाई की जा सके.