Advertisement
हाजीपुर में अर्धनिर्मित मकान से मिले 10 बम
साफ-सफाई के दौरान मजदूरों ने देखे बम, अफरा-तफरी हाजीपुर : नगर थाने के हथसारगंज मुहल्ले की अमर सिंह कॉलोनी में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक अर्धनिर्मित मकान की साफ-सफाई के दौरान मजदूरों ने एक थैले में छुपा कर रखे गये बमों को देखा. इसकी जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग […]
साफ-सफाई के दौरान मजदूरों ने देखे बम, अफरा-तफरी
हाजीपुर : नगर थाने के हथसारगंज मुहल्ले की अमर सिंह कॉलोनी में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक अर्धनिर्मित मकान की साफ-सफाई के दौरान मजदूरों ने एक थैले में छुपा कर रखे गये बमों को देखा. इसकी जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग वहां जुट गये.
इधर शहर में बम मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन में दल-बल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने आसपास खड़े लोगों को वहां से दूर हटाया और इसके बाद बम को निष्क्रिय करने की प्रक्रिया शुरू की. बम निरोधक दस्ते के नहीं पहुंचने पर नगर पुलिस ने मौके पर पानी डाल कर पहले बमों को निष्क्रिय किया. इसके बाद बमों को थाने पर ले आयी. जानकारी के अनुसार, हथसारगंज मुहल्ले के बली चौधरी का एक अर्धनिर्मित मकान अमर सिंह कॉलोनी में स्थित है. मकान के अंदर और आसपास जंगल और झाड़ी उगे हुए थे.
गृहस्वामी की पत्नी आशा देवी (शिक्षिका) रविवार को मकान की सफाई करा रही थी. इसी क्रम में झाड़ी में एक थैले में छुपा कर रखे गये बम मिले. मजदूरों की सूचना पर आशा देवी भी वहां पहुंच गयीं. नगर थाने के एसआइ रामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि 10 बम बरामद हुए हैं, जिन्हें निष्क्रिय कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement