पटना: मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि अब संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के तर्ज पर ही बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) का सिलेबस होगा. बीपीएससी को नया सिलेबस तैयार करने का निर्देश दे दिया गया है.
मेगा नौकरी अभियान के लिए अब 15 मई के बाद कर्मचारी चयन आयोग विज्ञापन जारी करेगा. इस अवधि में सभी विभागों को अपनी-अपनी रिक्तियां आयोग व सामान्य प्रशासन विभाग को उपलब्ध कराने को कहा गया है. शुक्रवार को वह बिहार लोक सेवा आयोग और बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग के मेगा नौकरी अभियान को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे. मुख्य सचिव ने बताया कि चुनाव कार्य में व्यस्तता के कारण रिक्तियां जारी करना संभव नहीं है. हालांकि, नियुक्ति व प्रोन्नति पर चुनाव आचार संहिता प्रभावी नहीं है. स्नातक व इंटर स्तरीय पद चिह्न्ति कर लिये गये हैं. अब रिक्तियां निर्धारित की जा रही हैं.
जहां तक नियुक्ति के वार्षिक कैलेंडर का मामला है, तो बीपीएससी ने कुछ तकनीकी कठिनाइयों का हवाला देते हुए इसे जारी करने से इनकार कर दिया है. आयोग के सचिव ने बताया कि विज्ञापित पदों के लिए परीक्षाएं लंबित हैं, जब तक वह संपन्न नहीं होगा, तब तक नया कैलेंडर जारी करना संभव नहीं है. बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डॉ धर्मेद्र सिंह गंगवार, राज्य कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष जेआरके राव व बीपीएससी के सचिव समेत अन्य विभागीय प्रमुख मौजूद थे.