Advertisement
शहाबुद्दीन से हुई थी बात : लालू
सीवान : शहर के दारोगा राय कॉलेज में रविवार को आयोजित मिलन समारोह में सभा को संबोधित करने के दौरान राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से मंडल कारा के अंदर फोन से हुई बातचीत की बात स्वीकार की. सभा को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो ने कहा कि सीवान व गोपालगंज […]
सीवान : शहर के दारोगा राय कॉलेज में रविवार को आयोजित मिलन समारोह में सभा को संबोधित करने के दौरान राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से मंडल कारा के अंदर फोन से हुई बातचीत की बात स्वीकार की.
सभा को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो ने कहा कि सीवान व गोपालगंज में रामनवमी के दौरान हुए उपद्रव पर शहाबुद्दीन ने फोन किया. उन्होंने कहा था कि यहां सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है. चंद सेकेंड में दंगे भड़क जा रहे है. उन्होंने सीवान एसपी सौरव कुमार शाह की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा किया था. इसके बाद मेरी व शहाबुद्दीन बात को ले पूरे प्रदेश में ऐसी आलोचना हुई थी, जैसे हम दोनों ने पाप कर दिया हो. कई लोगों ने तो यहां तक कह दिया था कि लालू ने एक अपराधी से बात की है.
दो माह के अंदर एनडीए सरकार को चटायेंगे धूल : राजद सुप्रीमो ने कहा कि नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया है. नीतीश कुमार पलटू राम निकले. उन्होंने गांधी जी के हत्यारों से हाथ मिला लिया. उन्होंने दो महीने में एनडीए सरकार को धूल चटा देने की बात कही है. राजद सुप्रीमो ने कहा कि नरेंद्र मोदी के इशारे पर उनका तोता सीबीआइ कोर्ट में घसीट रहा है. समारोह के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री अवध बिहारी चौधरी राजद में शामिल हुए.
उन्होंने कहा कि उनके बेटे की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए साजिश के तहत मेरे परिवार को केसों में फंसाया गया है. राजद सुप्रीमो ने शहाबुद्दीन के उस बात का भी समर्थन किया, इसमें उन्होंने भागलपुर जेल से छूटने के बाद नीतीश कुमार को परिस्थिति का मुख्यमंत्री बताया था. राजद सुप्रीमो ने कहा कि जैसे नीतीश कुमार ने उनके साथ धोखा किया, वैसे ही शहाबुद्दीन को भी साजिश के तहत जेल भेज दिया. नीतीश के लोगों ने लोकसभा चुनाव से पहले शहाबुद्दीन से राजद छोड़कर जदयू में शामिल होने की पेशकश की थी. सभी मुकदमों को खत्म करने का लालच भी दिया गया था, लेकिन शहाबुद्दीन ने कहा कि इस जन्म में नहीं, दूसरे जन्म में लालू का साथ छोड़ सकते हैं.
लालू प्रसाद ने कहा कि हम मिट जायेंगे, फांसी पर चढ़ जायेंगे, लेकिन सांप्रदायिक ताकतों से हाथ नहीं मिलायेंगे. राज्य सभा के पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार ने सुनियोजित योजना के तहत महागठबंधन के साथ धोखा किया. उन्होंने कहा कि भाजपा नीतीश कुमार को भी मक्खी की तरह निकाल कर फेंक देगी. सात वर्ष बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री अवध बिहारी चौधरी के पार्टी में शामिल होने पर शिवानंद तिवारी ने कहा कि इससे सारण सहित पूरे सूबे में पार्टी को मजबूती मिलेगी. वहीं अवध बिहारी चौधरी ने लालू यादव को मसीहा बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इनके पीठ में छुरा घोंपा है.
लोकतंत्र में जनता से बड़ा कोई नहीं : तेजप्रताप
महुआ (वैशाली). हमारे परिवार के लोगों को जेल भेजने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा से मिलकर साजिश रचने का काम किया और इसलिए गठबंधन तोड़ भाजपा के साथ चले गये.
जब भाजपा ने उन्हें दरकिनार किया था, तो सामाजिक न्याय के मसीहा राजद सुप्रीमो मेरे पिता लालू प्रसाद जी ने साथ दिया था. उक्त बातें महुआ में आयोजित राजद के समीक्षात्मक बैठक को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक सह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने कही. कार्यकर्ताओं के बैठक में पहुंचे श्री यादव ने कहा कि नीतीश जी तो कहते थे कि मिट्टी में मिल जायेंगे, लेकिन भाजपा के साथ नहीं जायेंगे. लेकिन, उनका वचन झूठा निकला और भाजपा के गोद में चले गये.
महागठबंधन टूटने से नाराज है जनता : शरद
सोनपुर. महागठबंधन टूटने का मुझे अफसोस है. तीन दिनों से बिहार दौरा कर लोगों से मिलने का काम कर रहा हूं. जनता में महागठबंधन टूटने से नाराजगी है.
पूरे देश में एनडीए की जीत हो रही थी, लेकिन बिहार में महागठबंधन को दो तिहाई बहुमत मिली थी. उक्त बातें स्थानीय डाकबंगला परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए सांसद सह जदयू नेता शरद यादव ने कहीं. उन्होंने आरसीपी सिंह को राज्यसभा में नेता बनाये जाने के संबंध में कहा कि इसके लिए उनलोगों का आभार, प्रेम और आशीर्वाद मानते हैं.
70 वर्षों के इतिहास में पहली बार जनता के सामने दो अलग-अलग घोषणा पत्र पर चुनाव लड़ने वाले को एक साथ देखा जा रहा है. सरकार और सरकार की तबीयत वाले लोग महागठबंधन तोड़ कर चले गये हैं. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दो दर्जन से अधिक बच्चों की मौत अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से होना काफी दुखद है. शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था सरकारी स्तर पर चरमरा गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement