पटना: पटना हाइकोर्ट में न्यायमूर्ति चक्रधारी शरण सिंह को अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में बुधवार को दूसरी बार शपथ दिलायी गयी. शपथ मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रेखा एम दोषित ने दिलायी. मौके पर कई न्यायाधीश, बार काउंसिल के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे. न्यायमूर्ति शरण ने पांच अप्रैल, 2012 को पहली बार इसी पद के लिए शपथ ग्रहण की थी.
दिल्ली विवि से विधि की डिग्री लेनेवाले श्री शरण ने अक्तूबर, 1990 में वकालत के पेशे में कदम रखा था. 1998 में केंद्र सरकार के स्पेशल एएसजी बनाये गये. बाद में वे पटना हाइकोर्ट, महालेखाकार कार्यालय के अलावा कई अन्य विभागों के भी वकील रहे.
उन्हें सितंबर, 2010 में वरीय अधिवक्ता बनाया गया. दिसंबर, 2010 में वे बिहार सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता बनाये गये थे. उनकी संवैधानिक, क्रीमिनल मामलों के अलावा केंद्रीय करों एवं श्रमिक विधियों पर अच्छी पकड़ है.