लखीसराय : पीरीबाजार थाना क्षेत्र में खैरा गांव के माणिकपुर निवासी किसान रंजीत चौधरी की 16 बीघा जमीन पर भूमिहीन सीपीआइ(एमएल) समर्थकों ने बुधवार की रात कब्जा कर लिया. समर्थकों ने बैनर व झंडा लगा कर झोपड़ी का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है.
बैनर में लिखा था कि भूमिहीन गरीब किसान संघर्ष समिति खैरा कजरा के नेतृत्व में आंदोलन कर रहे हैं. इस समिति की स्थापना कॉमरेड महादेव मुखर्जी ने की थी. इसमें निवेदक की जगह सीपीआइ(एमएल) लिखा है.
खैरा गांव निवासी रंजीत चौधरी के खेत में बुधवार की रात सुनियोजित तरीके से सीपीआइ (एमएल) समर्थकों ने बैनर लगा दिया. रातों रात लगभग 300 झोपड़ियों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया. इस संदर्भ में सीपीआइ (एमएल) के कार्यकर्ता सुबोध कुमार ने बताया कि वर्षो पूर्व जमींदारों ने गरीब किसानों को उनकी जमीन से जबरन बेदखल कर दिया था.
आज वही गरीब किसान एकजुट होकर जमींदारों के जमीन पर कब्जा कर अपना हक ले रहे हैं. यहां 300 गरीब परिवारों की झोपड़ी बनाकर द्वारका दास नगर बसाया जायेगा. उन्होंने बताया कि कजरा थाना क्षेत्र के रामतलीगंज गांव के समीप 10 वर्ष पूर्व जमींदारों ने द्वारिका दास की हत्या कर दी थी. यहां शहीद वेदी भी बनायी जायेगी. संगठन से जुड़े आशीष दा ने बताया कि गरीब परिवारों को सिर छुपाने के लिए जगह नहीं है.
सरकार द्वारा कुछ लोगों को इंदिरा आवास दिया गया. इसमें एक कमरे में पूरे परिवार का रहना संभव नहीं है. इस वजह से रात 10 बजे खैरा गांव में हमला कर सुनियोजित तरीके से बैनर लगा कर झोपड़ी बनायी गयी है. उन्होंने बताया कि सूचना के बाद पुलिस भी आयी और मामले की जानकारी लेकर चली गयी. तीन माह पूर्व भी मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के किरणपुर गांव में संगठन ने रामजानकी ठाकुरबाड़ी की सात बीघा जमीन पर कब्जा कर वहां महादेव मुखर्जी नगर बसाया था. उक्त स्थल पर 147 परिवारों को संगठन ने बसाया था.