Advertisement
घूस लेते सीओ गिरफ्तार, जमीन से कब्जा हटाने के एवज में मांगे थे 10 हजार
मोहनपुर में पदस्थापित शेरघाटी से हुई गिरफ्तारी सारण के दिघवारा के रहनेवाले हैं शशिभूषण गया : जिले के मोहनपुर के अंचलाधिकारी (सीओ) शशिभूषण को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते बुधवार को विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. उन्हें शेरघाटी में चल रही बैठक के बाद घूस की रकम लेते पकड़ा गया. वह मोहनपुर में […]
मोहनपुर में पदस्थापित शेरघाटी से हुई गिरफ्तारी
सारण के दिघवारा के रहनेवाले हैं शशिभूषण
गया : जिले के मोहनपुर के अंचलाधिकारी (सीओ) शशिभूषण को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते बुधवार को विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. उन्हें शेरघाटी में चल रही बैठक के बाद घूस की रकम लेते पकड़ा गया. वह मोहनपुर में वर्ष 2015 से तैनात थे और सारण के दिघवारा के रहनेवाले हैं.
विजिलेंस के डीएसपी अरुण कुमार ने बताया कि मोहनपुर के गोरिया टोले के सागरपुर के रहनेवाले मुख्तार ने सीओ के खिलाफ लिखित शिकायत की थी. उनकी जमीन से कब्जा हटाने के लिए सीओ शशिभूषण ने 10 हजार रुपये रिश्वत की डिमांड की थी. रुपये नहीं दिये जाने पर कब्जा हटाये जाने में किसी प्रकार की कोई प्रशासनिक मदद नहीं किये जाने की बात कही थी.
डीएसपी ने बताया कि शिकायत से पहले मुख्तार अनुमंडलीय शिकायत निवारण में भी गये थे. वहां उनके (मुख्तार के) पक्ष में फैसला आया था. इसके बाद उन्होंने अपर समाहर्ता के यहां भी शिकायत की थी. वहां भी उनकी जीत हुई थी.
साथ ही, कब्जा हटाये जाने के लिए 400 रुपये सीओ कार्यालय में जमा करने की बात कही गयी थी. इस बाबत सीओ को भी अपर समाहर्ता की ओर से आदेश जारी किया गया था. उस आदेश की कॉपी को लेकर जब मुख्तार सीओ के पास पहुंचे, तो उन्होंने कहा कि आदेश ठीक है, पर बगैर 10 हजार रुपये लिये कब्जा नहीं हटवायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement