Advertisement
युवक की गला रेत कर हत्या, चंवर में मिला शव
महुआ (वैशाली) : राजापाकर प्रखंड के बाकरपुर निवासी वीरभूषण सिंह के बेटे विक्की कुमार की धारदार हथियार से गला रेत कर अपराधियों ने हत्या कर दी और शव को महुआ थाने के करिहो चंवर के योगी स्थान के पास फेंक दिया. रविवार की रात करीब नौ बजे विक्की के मोबाइल पर किसी ने फोन किया […]
महुआ (वैशाली) : राजापाकर प्रखंड के बाकरपुर निवासी वीरभूषण सिंह के बेटे विक्की कुमार की धारदार हथियार से गला रेत कर अपराधियों ने हत्या कर दी और शव को महुआ थाने के करिहो चंवर के योगी स्थान के पास फेंक दिया.
रविवार की रात करीब नौ बजे विक्की के मोबाइल पर किसी ने फोन किया था. इसके बाद वह परिजनों को कुछ बताये बिना ही घर से निकल गया था. देर रात तक वह घर नहीं लौटा, तो परिजन खोजबीन करने लगे. इस बीच सोमवार की सुबह करिहो चंवर के योगी स्थान के समीप विक्की का शव होने की जानकारी मिली. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की घटनास्थल को देखने से यह स्पष्ट होता है कि युवक की हत्या दूसरी जगह कर शव को ठिकाने लगाने के लिए यहां फेंका गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement