Advertisement
जानिए क्यों उग्र भीड़ ने जवान को बेरहमी से पीटा, 11 हुए घायल
उपद्रव. सड़क हादसे में जख्मी बालक की मौत पर हंगामा पुरनहिया (शिवहर) : 20 जुलाई को बाइक से दुर्घटनाग्रस्त बालक की चिकित्सा के दौरान चार अगस्त को मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को थाने के बसंतपट्टी मुख्य चौक पर सड़क को जाम कर दिया. परिजनों ने शव को आरोपित रोशन कुमार पांडेय […]
उपद्रव. सड़क हादसे में जख्मी बालक की मौत पर हंगामा
पुरनहिया (शिवहर) : 20 जुलाई को बाइक से दुर्घटनाग्रस्त बालक की चिकित्सा के दौरान चार अगस्त को मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को थाने के बसंतपट्टी मुख्य चौक पर सड़क को जाम कर दिया. परिजनों ने शव को आरोपित रोशन कुमार पांडेय के बसंतपट्टी स्थित घर पर रख दिया व मुआवजे की मांग करने लगे. इसकी सूचना पर पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी.
इस दौरान पुलिस ने जहां लाठियां भांजीं, वहीं ग्रामीणों ने पत्थर व लाठी से पुलिस पर प्रहार किया. ग्रामीणों ने एसडीपीओ व जवानों की जम कर पिटाई की, जिसमें एसडीपीओ समेत करीब 11 पुलिस के जवान घायल हो गये. जबकि एक दर्जन ग्रामीण भी इस घटना में घायल हो गये.
घायल पुलिस जवानों में एसडीपीओ प्रितीश कुमार, पुअनि रामाशंकर साह, सिपाही रमीज राजा, शिवशंकर गुप्ता, पुअनि अजित कुमार सिंह, विनय कुमार, सैफ अनुज कुमार, नंदु कूुमार, जय प्रकाश, मुनेश्वर राय, मैनेजर राय आदि शामिल हैं. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीपीओ समेत करीब पांच जवानों को बंधक भी बना लिया, जिन्हें एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने पहुंचकर मुक्त कराया. इस दौरान पुलिस ने करीब छह राउंड फायरिंग भी की.
इस घटना में मृतक की मां शकुंतला देवी, नानी भगिया देवी, चाची अंजू देवी, आशा देवी, श्रुति कुमारी चोटिल हो गये, जबकि ग्रामीण सोनू कुमार उर्फ रंजन कुमार, मृतक के दादा फिरंगी दास घायल हो गये. घायल मृतक के दादा का इलाज पीएचसी पुरनहिया में कराया जा रहा है. जबकि सोनू कुमार ने कहा कि वह पुलिस की गोली से घायल हुआ है.
उसका इलाज निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है. ग्रामीणों की मानें, तो पुलिस ने आरोपित के घर पर शव लेकर बैठी बच्चे की मां से शव जबरन छिन लिया व बच्चे का दाह संस्कार करने को दबाव बनाया. विरोध करने पर लाठियां भांजीं.
इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने भी पुलिस पर पथराव व लाठी बरसाना शुरू कर दिया. शांति व्यवस्था बनाने के लिए एसपी के साथ डीएम व एसडीओ थाना परिसर में कैंप किये हुए हैं. एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने पुलिस द्वारा फायरिंग किये जाने की बात को खारिज कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement