21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार:प्रेमी युगल को सिर मुंड़वा कर गांव में घुमाया

कटिहार: कटिहार में मुखिया के फरमान पर प्रेमी युगल को बंधक बना कर मारपीट की गयी, जुर्माना लगाया गया और सिर मुंडवा कर मुंह पर कालिख पोत दी गयी. गले में जूते का माला पहना कर गांव में घुमाया गया. सूचना के मुताबिक कदवा थाना क्षेत्र के गोपीनगर पंचायत निवासी जोहिद आलम की बालिग पुत्री […]

कटिहार: कटिहार में मुखिया के फरमान पर प्रेमी युगल को बंधक बना कर मारपीट की गयी, जुर्माना लगाया गया और सिर मुंडवा कर मुंह पर कालिख पोत दी गयी. गले में जूते का माला पहना कर गांव में घुमाया गया.

सूचना के मुताबिक कदवा थाना क्षेत्र के गोपीनगर पंचायत निवासी जोहिद आलम की बालिग पुत्री को समीप के भेलागंज बनियां टोला निवासी सद्दाम पिता खतीब से प्यार हो गया. दोनों के बीच पिछले दो वर्ष से प्यार चल रहा था. इस बीच प्रेमी युगल ने शादी करने का निर्णय ले लिया. उन दोनों के घरवालों ने भी शादी को लेकर रजामंदी दे दी थी. 27 मार्च को शादी का दिन तय हुआ. उसी समय मुखिया शमशेर अपने सहयोगी तनवीय, तौफिक, हमीद तजुआ के साथ प्रेमी युगल को पकड़ लिया और दूसरी जाति से विवाह रचाने का विरोध करते हुए प्रेमी युगल को गांव में ही अलग-अलग स्थानों पर कैद कर दिया.

दोनों के हाथ पांव बांध कर उन दोनों को भूखे प्यासे रखा गया. दो दिनों के बाद मुखिया शमशेर ने पंचायत बिठा कर उन दोनों को शादी करने से मना किया. जब प्रेमी युगल ने मुखिया की बात नहीं मानी तो पंचायत बिठा कर युवती को पांच हजार व लड़के को 21 हजार का जुर्माना ठोक दिया. जुर्माना देने में असमर्थता दिखाने पर प्रेमी व प्रेमिका की जम कर पिटाई की गयी. इतना ही नहीं उनके सिर को मुंडवा कर दोनों के गले में जूते के माला पहना कर मुंह पर कालिख पोत कर गांव में सरेआम घुमाया भी गया. किसी प्रकार युवती अपने परिजनों के साथ कटिहार एसपी के पास पहुंची और आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी.

मामले में एसपी दलजीत सिंह ने महिला थानाध्यक्ष को पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने व बारसोई एसडीपीओ हरिमोहन शुक्ल को उक्त कांड में सभी नामजद आरोपी को अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. एसपी के निर्देश पर पुलिस ने उक्त गांव में छापेमारी कर तीन नामजद अभियुक्त पंचायत समिति के पति चीना, जफर, पच्चू को गिरफ्तार कर लिया. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी दलजीत सिंह ने कहा पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सभी आरोपियों को पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें