25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 घर जल कर राख, लाखों की क्षति

संग्रामपुर : प्रखंड के दीदारगंज पंचायत स्थित सरकारी धर्मशाला कुमरसार के समीप शार्ट सर्किट से लगी आग में 21 घर जल कर राख हो गये. जिसमें लाखों की संपत्ति जलने का अनुमान है. घटना की सूचना मिलते ही तीन अग्निशामक वाहन घटनास्थल पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. […]

संग्रामपुर : प्रखंड के दीदारगंज पंचायत स्थित सरकारी धर्मशाला कुमरसार के समीप शार्ट सर्किट से लगी आग में 21 घर जल कर राख हो गये. जिसमें लाखों की संपत्ति जलने का अनुमान है. घटना की सूचना मिलते ही तीन अग्निशामक वाहन घटनास्थल पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने के संबंध में बताया गया कि 11 हजार बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी.

जिसमें तोफी यादव के फूस के घर पर गिरी और आग लग गयी. इस घटना में कुमरसार गांव के अविनाश यादव, तारणी यादव, सुधीर यादव, वरुण यादव, लक्ष्मी यादव, अनिल यादव, शीतल यादव, अरुण यादव, इंद्रदेव यादव, सोनू यादव, दीपक हरि, सरपंच विनोद हरि, सदानंद यादव, हीरा यादव, परमानंद यादव, नीतो यादव, वासुकी यादव, सुभाष यादव, विभीषण यादव, डब्लू यादव के घर के अंदर की सभी सामग्री, नकद राशि,जेवरात, कपड़े सहित अन्य समान जल कर राख हो गये. एक जेनेरेटर, पांच डिजिटल कैमरा, दो प्रिंटर, एक बछड़ा, दो बकरी का बच्‍चा एवं एक भैंस का बच्‍चा भी जल कर राख हो गया.

रो पड़े पीड़ित परिवार

अपने बचे खुचे सामान एवं दूध मुहे बच्‍चे को लेकर धर्मशाला में शरण लिये एक मसोमात रुणा देवी ने बताया कि बाबू सब जल गया. एक नन्हा बच्‍चा घर में अंदर था जिसे मेरी बेटी गोद में लेकर बाहर आ गयी. अन्यथा क्या होता यह भगवान ही जाने. अपने घर के आग को बुझाने के प्रयास में धर्मेद्र यादव दीवार से गिर कर घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए भागलपुर ले जाया गया.

कहते हैं अधिकारी

घटना की सूचना पर पहुंचे डीसीएलआर पुष्पेश कुमार, सीओ सदानंद वर्णवाल, बीडीओ प्रेम कुमार प्रसाद, थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवारों का अवलोकन कर उन्हें 42-42 सौ रुपये नकद एवं अनाज उपलब्ध कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें