Advertisement
पकड़ा गया पटना का आतंक दुर्गेश शर्मा
पटना : पटना जिले के कुख्यात अपराधी दुर्गेश शर्मा को एसटीएफ की टीम ने बख्तियारपुर स्टेशन और राजेंद्र नगर टर्मिनल के बीच चलती ट्रेन में पकड़ लिया. उसे शुक्रवार की रात पकड़ा गया. इसके बाद उसे राजेंद्र नगर टर्मिनल पर कड़ी सुरक्षा में ट्रेन से उतारा गया और फिर उसे बीएमपी लाया गया, जहां उससे […]
पटना : पटना जिले के कुख्यात अपराधी दुर्गेश शर्मा को एसटीएफ की टीम ने बख्तियारपुर स्टेशन और राजेंद्र नगर टर्मिनल के बीच चलती ट्रेन में पकड़ लिया. उसे शुक्रवार की रात पकड़ा गया. इसके बाद उसे राजेंद्र नगर टर्मिनल पर कड़ी सुरक्षा में ट्रेन से उतारा गया और फिर उसे बीएमपी लाया गया, जहां उससे पूछताछ की गयी. इसके बाद एसटीएफ की टीम ने शनिवार की देर शाम उसे पटना पुलिस के हवाले कर दिया. दुर्गेश शर्मा वर्ष 2011 से फरार था. सूत्रों के अनुसार वह पटना में ही रह रहा था. पत्नी और बच्चों के साथ उसके बख्तियारपुर से पटना आने की जानकारी आइजी ऑपरेशन कुंदन कृष्णन को मिली.
इसके बाद एसटीएफ की टीम सादे वेश में बख्तियारपुर से ही उसके पीछे लगी थी. इसके बाद चलती ट्रेन में ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़ाने के समय उसने एक टी-शर्ट व जींस पहन रखी थी और उसका चेहरा भी काफी बदल गया था. पुलिस के पास उसका पुराना फोटाे था, जिसमें उसके सिर पर बाल नहीं थे, लेकिन अभी उसके सिर पर बाल थे. दुर्गेश शर्मा हत्या व रंगदारी के कई मामलों में आरोपित है और वह कई वर्षों से पटना की आपराधिक दुनिया में सक्रिय है. इसने कई घटनाओं को अंजाम देकर दिल्ली व मुंबई में करोड़ों की संपत्ति बनायी है. पटना के बुद्धा कॉलोनी, पाटलिपुत्र व श्रीकृष्णापुरी थानों में इसके खिलाफ हत्या व रंगदारी के दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.
लगेगा सीसीए, स्पीडी ट्रायल करा कर दिलायी जायेगी सजा : आइजी
जोनल आइजी नैयर हसनैन खां ने बताया कि दुर्गेश शर्मा पर सीसीए लगाया जायेगा, ताकि वह जमानत पर नहीं छूट सके. साथ ही वह जिन मामलों में आरोपित है, उन तमाम केसों में स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement