मुजफ्फरपुर : लालगंज के जदयू विधायक अन्नू शुक्ला वैशाली से बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेगी. रविवार को बीबीगंज स्थित वैशाली बंगला कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान श्रीमती शुक्ला ने चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की भावनाओं का कद्र किया है. उन्होंने कहा कि वैशाली के भविष्य को देखते हुए मैं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. मेरा टिकट वैशाली की जनता का है. उन्होंने अपने घोषणा पत्र की पत्री कार्यकर्ताओं के बीच बांटते हुए कहा कि अभी से इस चुनाव अभियान में जोर-शोर से जुट जाये.
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने जदयू पार्टी नेतृत्व पर श्रीमती शुक्ला के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए रोष प्रकट किया. बैठक की अध्यक्षता मोतीउर रहमान व संचालन शंकर महतो ने किया. मौके पर अनिवेश कुमार, अधिवक्ता सुशील कुमार, सच्चितानंद शाही, संजय पासवान, गोरौल से नीरज कुमार, मो मोहसीन, फिरोज अंसारी, मो खान, सौरभ कुमार, विजय सिंह, मो रिजवान, शशि भूषण प्रसाद सिंह, अली मुतरुजा, कृष्णा साह, राज बहादुर शाही, मो नूर आलम, अख्तर खान, जफर इकबाल, रितेंद्र प्रसाद शर्मा, मुन्ना, राम प्रवेश राय, नौशाद, मो समीम अहमद, रविंद्र राय, हरेंद्र राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे.