इसके बाद रात में ही बेऊर जेल का गेट खुलवाया गया और फिर सुबोध राय को बंद कर दिया गया. सुबोध राय को 23 फरवरी, 2017 को पीएमसीएच के कैदी वार्ड में इलाज को लेकर एडमिट किया गया था. सुबोध का भाई सुनील भी पीएमसीएच के कैदी वार्ड में था. इसके अलावे टॉपर घोटाले के आरोपित बच्चा राय, कुंदन सिंह व रणवीर यादव भी यहां इलाज करा रहे हैं. इन बंदियों के काफी दिनों से पीएमसीएच के कैदी वार्ड में इलाज के बाद सवाल उठने के बाद 14 जून को बृजनाथी सिंह हत्याकांड के आरोपित सुनील राय को वापस जेल भेजा गया था. सुनील को इलाज के लिये 23 दिसंबर, 2016 को पीएमसीएच के कैदी वार्ड में भेजा गया था. सूत्रों के अनुसार इसी प्रकार कुख्यात कुंदन सिंह की आंख में समस्या होने के कारण 29 दिसंबर, 2016 को उसे बेऊर जेल से पीएमसीएच लाया गया था. वह अब भी पीएमसीएच के कैदी वार्ड में है.
Advertisement
पीएमसीएच: कैदी वार्ड में कई दिनों से करा रहा था इलाज, बृजनाथी हत्याकांड के आरोपित सुबोध राय को भी भेजा गया बेऊर जेल
पटना : टॉपर घोटाले के आरोपित बच्चा राय को बुधवार को वापस जेल भेजने के बाद अब राघोपुर के लोजपा नेता बृजनाथी सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपित सुबोध राय को भी शुक्रवार की देर रात बेऊर जेल भेज दिया गया. सुबोध राय को शुक्रवार की देर रात आनन-फानन में डिसचार्ज कराया गया और फिर बेऊर […]
पटना : टॉपर घोटाले के आरोपित बच्चा राय को बुधवार को वापस जेल भेजने के बाद अब राघोपुर के लोजपा नेता बृजनाथी सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपित सुबोध राय को भी शुक्रवार की देर रात बेऊर जेल भेज दिया गया. सुबोध राय को शुक्रवार की देर रात आनन-फानन में डिसचार्ज कराया गया और फिर बेऊर जेल प्रशासन से बात की गयी.
इन बंदियों के काफी दिनों से इलाज कराने का मामला प्रकाश में आया और इस दौरान एक भी बार मेडिकल बोर्ड नहीं होने पर डीएम एसके अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लिया और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीएम के कड़े रुख को देखते हुए लगातार उठ रहे सवालों के बीच सुनील, बच्चा राय व सुबोध राय को धीरे-धीरे डिसचार्ज कर दिया गया. फिलहाल पीएमसीएच के कैदी वार्ड में रणवीर यादव व कुंदन सिंह इलाज करा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement