18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव बाधित कर सकते हैं नक्सली

संवाददाता, हाजीपुर आम चुनाव को जिले में नक्सलियों के प्रभावित करने की आशंका को देखते हुए प्रशासनिक सक्रियता तेज हो गयी है. नक्सल अभियान के तहत अपेक्षित सफलता न मिलने के कारण केंद्रीय सुरक्षा बल की मदद से नक्सलियों पर नकेल कसने की कवायद चल रही है, जिसके तहत केंद्रीय सुरक्षा बल की 80 कंपनियां […]

संवाददाता, हाजीपुर
आम चुनाव को जिले में नक्सलियों के प्रभावित करने की आशंका को देखते हुए प्रशासनिक सक्रियता तेज हो गयी है. नक्सल अभियान के तहत अपेक्षित सफलता न मिलने के कारण केंद्रीय सुरक्षा बल की मदद से नक्सलियों पर नकेल कसने की कवायद चल रही है, जिसके तहत केंद्रीय सुरक्षा बल की 80 कंपनियां तैनात करने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा गया है. नक्सली हिंसा की घटनाओं के आगे जिला प्रशासन की तैयारी लगातार फिसड्डी साबित हो रही है. जिले में तकरीबन 150 नक्सल प्रभावित गांव हैं, जिनमें 390 बूथ प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं. सर्वाधिक नक्सल प्रभावित सदर थाना क्षेत्र में 22 गांव हैं. इसके अलावा नगर थाना क्षेत्र के एक और औद्योगिक थाना तथा गंगाब्रिज थाने के दो-दो गांव प्रभावित इलाके में हैं. जिले में इनकी गतिविधियों को रोकने में पुलिस तंत्र लगातार कमजोर साबित हो रहे हैं. हालांकि हाल के दिनों में कुछ कथित नक्सलियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने अपनी पीठ स्वयं थपथपाने की पूरी कोशिश की. पुलिस तंत्र के कमजोर पड़ने के कारण जिला प्रशासन ने केंद्रीय सुरक्षा बल के सहारे शांतिपूर्ण मतदान कराने का संकल्प लिया है. खुद जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने आगे बढ़ कर अपनी योजना को अंतिम रूप देते हुए विशेष प्रभावित पातेपुर तथा राघोपुर प्रखंड में स्थित बूथों पर मतदान के समय में परिवर्तन के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजा है, जिसके अनुसार सामान्य समय से सुबह और पहले इन बूथों पर मतदान कराने का प्रस्ताव है, जिससे कि निर्धारित समय से पहले ही मतदान का कार्य पूरा कर लिया जाये. ऐसे में शाम ढलने के बाद मतदान कर्मियों के साथ किसी अप्रिय घटना की आशंका से निजात मिल सके. जिलाधिकारी ने अपने कक्ष में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिहाज से 40 अपराधियों को जिला बदर तथा 11 लोगों पर सीसीए की कार्रवाई की जा रही है. 107 के तहत 1600 लोगों को पाबंद तथा सात हजार लोगों को नोटिस दी गयी है. 400 टोलों में मतदान को प्रभावित किये जाने की आशंका को देखते हुए चिह्न्ति बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किये जायेंगे. जिले के तकरीबन 4200 असलहा लाइसेंसधारियों में से 670 के हथियार जमा कर लिये गये हैं तथा 2100 लाइसेंसों का सत्यापन किया गया है. जिला प्रशासन ने चुनाव पूर्व उन सभी तैयारियों को पूरा कर लेने की योजना बनायी है कि जिससे मतदान को प्रभावित करनेवाली किसी भी कार्रवाई का मजबूती से मुकाबला किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें