Advertisement
नक्सलियों ने जन अदालत लगा कर दी सजा, पिटाई के बाद पत्थर से कुचल कर तीन को मारा
पुलिस की मुखबिरी के आरोप में तीन की हत्या जमुई : जिले के बरहट थाना क्षेत्र के कुकुरझप डैम स्थित विश्रामागार के पास नक्सलियों ने पत्थर से कूच कर एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी. मृतकों में कुमरतरी निवासी ब्रह्मदेव कोड़ा की पत्नी मीना देवी तथा पुत्र शिव कोड़ा और बजरंगी […]
पुलिस की मुखबिरी के आरोप में तीन की हत्या
जमुई : जिले के बरहट थाना क्षेत्र के कुकुरझप डैम स्थित विश्रामागार के पास नक्सलियों ने पत्थर से कूच कर एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी. मृतकों में कुमरतरी निवासी ब्रह्मदेव कोड़ा की पत्नी मीना देवी तथा पुत्र शिव कोड़ा और बजरंगी कोड़ा शामिल हैं. सूचना मिलने पर शुक्रवार की सुबह पुलिस ने तीनों शवों को बरामद किया़ घटनास्थल से नक्सली परचा भी बरामद किया गया है.
परचे में नक्सलियों ने तीनों पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार, 25 से 30 की संख्या में रहे हथियारों से लैस नक्सलियों ने गुरुवार की रात दस बजे तीनों को घर से उठा लिया और जन अदालत लगा कर तीनों की पिटाई की. इसके बाद सिर पर पत्थर से मार कर हत्या कर दी. इस घटना के बाद आसपास के लोगों में भय है. एसपी जयंतकांत ने बरहट थाना पहुंच कर मामले की जांच की.
पुलिस व सीआरपीएफ के जवानो ने चलाया सर्च अभियान
गुरुवार की रात नक्सलियों द्वारा की गयी हत्या के बाद पुलिस ने सीआरपीएफ के जवानों के सहयोग से बरहट थाना क्षेत्र के कुकुरझप डैम, कदुआतरी, भिठवा, पुसौना, पचेश्वरी आदि जगहों पर सर्च अभियान चलाया. हालांकि, इसमें कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement