पटना : कांग्रेस उम्मीदवार भोजपुरी कलाकार कुणाल सिंह ने पटना साहिब से आज नामांकन के बाद भाजपा के उम्मीदवार और सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को ‘बडा भाई’ बताते हुए कहा कि विचारधारा अलग होने के कारण उनकी पूरी कोशिश इस चुनावी लडाई को जीतने की होगी.बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी के साथ आज पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करने वाले कुणाल ने कहा कि शत्रुघ्न जी का वे सम्मान करते हैं जो कि उनके बडे भाई के समान हैं. लेकिन यह चुनाव दो अलग विचारधारा वाली पार्टी के बीच की लडाई है इसलिए वे इस लडाई को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोडेंगे.
उन्होंने कहा कि मूल्यों और विचारधारा को लेकर बाप और बेटे के बीच लडाई सामान्य बात है. वे शत्रुघ्न जी के प्रति सम्मान रखते हैं पर यह अलग-अलग विचारधारा रखने वाले दो दलों के बीच की लडाई है जिसका हमलोग प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. पूर्व मंत्री भूदेव सिंह के पुत्र और करीब सौ भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके कुणाल सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी फिल्म स्टार और पटना साहिब से निर्वातान सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में कहा कि यह ‘स्टार वार’ नहीं बल्कि ‘पालिटिकल वार’ है.