Advertisement
मैट्रिक की परीक्षा में फेल होने पर पिता ने बेटी को मार डाला
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : कल्याणपुर थाने के मिरचइया गांव में पिता ने मैट्रिक में फेल होने पर बेरहमी से पीट कर बेटी की हत्या कर दी. घटना को अात्महत्या का रूप देने के लिए शव को छत में लगी कड़ी से लटका दिया. लेकिन, पत्नी ने ही पुलिस में उसके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. […]
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : कल्याणपुर थाने के मिरचइया गांव में पिता ने मैट्रिक में फेल होने पर बेरहमी से पीट कर बेटी की हत्या कर दी. घटना को अात्महत्या का रूप देने के लिए शव को छत में लगी कड़ी से लटका दिया. लेकिन, पत्नी ने ही पुलिस में उसके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. इधर, आरोपित पिता दो बच्चों को लेकर फरार हो गया है, मिरचइया गांव के मनोज पांडेय की दो बेटियों अंजली (15) व अंशु (14) ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी.
बुधवार को रिजल्ट निकला, तो मनोज बेटियों का रोल नंबर लेकर पास के बाजार में गया था, जहां से शाम को लौटा, तो उसका गुस्से में था़ बड़ी बेटी अंजलि को गणित में कम नंबर मिले थे, जिसका वजह से वह फेल हो गयी थी, जबकि छोटी बेटी अंशु सेकेंड डिवीजन से पास हुई थी. अंजलि की मां रूबी देवी ने जो रिपोर्ट दर्ज करायी है, उसके मुताबिक रिजल्ट देख कर लौटे मनोज ने अंजलि पर गुस्सा किया था, जिसकी वजह से वह डरी-सहमी थी. इसके बाद वह सोने चली गयी थी. कमरे में ही मनोज ने अंजलि की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी और मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement