मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के अरेराज थाना अंतर्गत जनेरवा गांव के समीप आज एक पुलिस गश्ति जीप से टक्कर लगने से ऑटोरिक्शा पर सवार युवक की मौत से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने अरेराज पुलिस चौकी और वहां मौजूद वाहनों में आग लगा दी. पुलिस उपाधीक्षक आलोक ने बताया कि इस दुर्घटना में चंदन राउत (25) नामक एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति विक्की मिश्र घायल हो गये.
उन्होंने बताया कि इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने अरेराज-संग्रामपुर पथ को जाम कर दिया तथा अरेराज पुलिस चौकी और वहां मौजूद वाहनों को आग के हवाले कर दिया. आलोक ने बताया कि पुलिस चौकी और वहां मौजूद वाहनों में लगी आग पर काबू करने तथा आक्रोशित लोगों को समझाकर सडक जाम को समाप्त करवाने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से प्रयास जारी है.