21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुलासा: मामी ने रची थी भांजे की हत्या की साजिश दो सुपारी किलर पकड़े गये

पटना सिटी: मालसलामी थाना पुलिस ने 10 जनवरी से गायब 20 वर्षीय निरंजन चौधरी के लापता होने की गुत्थी को सुलझाते हुए शनिवार को उसकी हत्या की साजिश रचनेवाली मामी व दो सुपारी किलरों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि जिस दिन निरंजन गायब हुआ था, उसी के अगले दिन मालसलामी […]

पटना सिटी: मालसलामी थाना पुलिस ने 10 जनवरी से गायब 20 वर्षीय निरंजन चौधरी के लापता होने की गुत्थी को सुलझाते हुए शनिवार को उसकी हत्या की साजिश रचनेवाली मामी व दो सुपारी किलरों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि जिस दिन निरंजन गायब हुआ था, उसी के अगले दिन मालसलामी के पास शहादरा रेलवे लाइन के समीप पकड़े गये सुपारी किलरों कौशल कुमार व विक्की ने शौच के बहाने रेलवे लाइन पर ले जाकर ट्रेन के आगे धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. शव इतना क्षत- विक्षत था कि पहचान नहीं हो पायी. इस संबंध में जीआरपी पटना साहिब में 5/17 के तहत मामला दर्ज हुआ था.

बीस हजार में हुआ था सौदा : थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि दाहुचल छोटी नगला में रहनेवाले निरंजन कुमार की गुमशुदगी का मामला मां शीला देवी ने 19 जनवरी, 2017 को दर्ज कराया था, जबकि 20 वर्षीय निरंजन दस जनवरी से गायब था. दरअसल निरंजन व उसकी विधवा मां नैहर में रहते थे, जिसका मामी मिनिता देवी विरोध करती थी. इसी बात से नाराज मामी विनिता देवी ने बीस हजार रुपये में दाहुचक के कौशल कुमार व बड़ी नगला के विक्की के साथ हत्या की साजिश रची थी. पेशगी के तौर पर दोनों सुपारी किलरों को दस हजार रुपये दिये गये थे.

मोबाइल सर्विलांस से खुला रहस्य

बदमाशों ने हत्या के बाद निरंजन के मोबाइल का सिम निकाल कर मोबाइल बेच दिया था. मोबाइल के सर्विलांस पर रखे जाने व आइएमइआइ के आधार पर मामले का खुलासा हुआ. पकड़ में आये कौशल व विक्की ने बताया कि निजी कंपनी में नौकरी दिलाने के बहाने मामी के कहने पर दस जनवरी को उसे अपने पास बुलाया, फिर घुमा- फिरा कर 11 जनवरी की शाम खेत में शौच कराने के बहाने ट्रेन के आगे धक्का दे दिया, जिससे लगे कि उसने आत्महत्या कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें