– पटना सीरियल ब्लास्ट : मोदी की रैली में फटे थे बम, बड़े खुलासे की उम्मीद
– चुनाव के दौरान आतंकी हमले की साजिश नाकाम
– जयपुर से दो व जोधपुर से एक साथी भी गिरफ्तार
नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने पटना सीरियल ब्लास्ट का मास्टरमाइंड व शीर्ष इंडियन मुजाहिदीन आतंकवादी जिया उर रहमान उर्फ वकास और उसके तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने लोकसभा चुनाव के दौरान ‘जबरदस्त आतंकवादी हमले’ को नाकाम करने का दावा किया है.
दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) एसएन श्रीवास्तव ने रविवार को पत्रकारों से कहा, आइएसआइ की ओर से भेजा गया खूंखार आतंकी वकास देश भर में ब्लास्ट की श्रृंखला के लिए वांछित है. वह पाकिस्तान का निवासी है. उसे शनिवार की देर रात अजमेर स्टेशन से उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह मुंबई से आयी एक ट्रेन से उतरा था. वकास के बताने पर राजस्थान पुलिस की मदद से उसके तीन सहयोगियों – मोहम्मद महरुफ, मोहम्मद वकार अजहर उर्फ हनीफ और साकिब अंसारी उर्फ खालिद को रविवार तड़के उनके घरों से गिरफ्तार किया गया. महरुफ व अजहर जयपुर के निवासी हैं, जबकि अंसारी जोधपुर का रहनेवाला है.
इस बीच, जामिया नगर के शाहीन बाग इलाके से एक युवक को पूछताछ के लिए ले जाया गया है, क्योंकि वह जयपुर और जोधपुर से गिरफ्तार तीनों के संपर्क में था. पुलिस ने उसकी शिनाख्त सार्वजनिक नहीं की है.
श्रीवास्तव ने कहा, हमने जयपुर और जोधपुर से इन तीन लोगों के निवास से भारी मात्र में विस्फोटक पदार्थ, डेटोनेटर, इलेक्ट्रानिक सर्किट, टाइमर बरामद किये हैं. इसके साथ ही एक बड़ा आतंकवादी हमला टाल दिया गया. उनसे जब पूछा गया कि क्या आतंकियों की भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लक्षित करने की योजना थी, तो उन्होंने कहा, जांच का मौजूदा स्तर इस तरफ इशारा नहीं करता है.
श्रीवास्तव से जब पूछा गया कि क्या आतंकी लोकसभा चुनाव के दौरान किसी राजनेता या किसी रैली पर हमला करने की योजना बना रहे थे, तो उन्होंने कहा, चुनाव समेत किसी अहम कार्यक्रम को निशाना बनाया जा सकता था, लेकिन अभी हम जांच के बहुत ही प्रारंभिक चरण में हैं और मैं अभी कोई कयास नहीं लगाना चाहूंगा. जयपुर और जोधपुर में आतंकवादियों से बरामद किये गये सामान के सिलसिले में विस्फोटक सामग्री अधिनियम के तहत मामले दर्ज किये गये हैं.
श्रीवास्तव ने बताया कि वकास का कहना है कि उसके अजमेर दौरे का उद्देश्य तीनों आतंकियों की तरफ से किसी जबरदस्त हमले की तैयारियों को समन्वय करना और उसकी देखरेख करना था. पुलिस ने बताया कि रहमान देसी और अन्य विस्फोटकों का विशेषज्ञ है. उसे दिल्ली लाया गया है और एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया है, जिसने उसे 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. उससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है.
वकास ने ही गांधी मैदान में ब्लास्ट के लिए उपलब्ध कराये थे विस्फोटक
पटना : 27 अक्तूबर, 2013 को पटना में मोदी की हुंकार रैली के दौरान हुए ब्लास्ट में वकास की भूमिका मास्टरमाइंड की थी. सूत्रों के अनुसार तहसीन उर्फ मोनू, हैदर व वकास ने मिल कर पटना ब्लास्ट की सारी रणनीति नेपाल में बनायी थी. वकास ने ही पटना ब्लास्ट के लिए हैदर व मोनू को आर्थिक मदद के साथ ही विस्फोटक भी उपलब्ध कराये थे.
वकास ने राजस्थान में विस्फोटक की व्यवस्था कर हैदर व मोनू को दी थी और हैदर व मोनू ने उसे टाइमर बम में इस्तेमाल कर अपने साथियों को दिया था. पुलिस ने जो जिलेटिन पाइप बरामद की थी, उस पर राजस्थान लिखा था. इसके कारण एनआइए, खुफिया एजेंसी व एटीएस को इस बात का पता चला कि आतंकियों का जमावड़ा है. दिल्ली एटीएस ने राजस्थान में अपने जाल को बिछाया और लगातार नजर रखना शुरू कर दिया. जिसके बाद दिल्ली एटीएस को सफलता मिली और वकास व उसके अन्य साथी पकड़े गये.
पटना पुलिस लेगी रिमांड पर
पटना : वकास को पटना पुलिस भी रिमांड पर लेगी. इसके लिए पटना पुलिस की टीम भी राजस्थान जायेगी. पटना पुलिस ने भी गांधी मैदान थाने में 27 अक्तूबर को हुए सीरियल बम ब्लास्ट के मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि वकास को रिमांड पर लेने के लिए पटना पुलिस न्यायालय से अनुरोध करेगी.
मोदी की सुरक्षा को लेकर भाजपा चिंतित
भाजपा ने कहा है कि वह अपने नेताओं खासकर नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर पहले से चिंतित है. पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने कहा कि भाजपा नेताओं ने पहले ही गृह मंत्री सुशील शिंदे से मिल कर मोदी समेत सभी वरिष्ठ नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने आग्रह किया था.
शिंदे बोले, कोई खतरा नहीं
मुंबई : भाजपा की चिंताओं को दूर करने का प्रयास करते हुए गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने रविवार को कहा कि भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार के जीवन को कोई खतरा नहीं है और उनकी सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है. मोदी समेत भाजपा नेताओं पर संभावित खतरे के बारे में पूछे जाने पर शिंदे ने संवाददाताओं से कहा, भाजपा के एक शिष्टमंडल ने मुझसे मुलाकात की थी. मैंने बताया कि उन्हें कोई खतरा नहीं है. नरेंद्र मोदी की पटना रैली के बाद मैंने स्वयं उनकी सुरक्षा का स्तर बढ़ा दिया था.’ हमने सभी तरह की व्यवस्था (सुरक्षा) की है. चाहे भाजपा हो या सोशलिस्ट पार्टी या बसपा या कांग्रेस हो. जो लोग खतरे का सामना कर रहे हैं, उन्हें हमने सुरक्षा मुहैया करायी है.
’’ गौरतलब है कि रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में भाजपा के एक शिष्टमंडल ने शुक्रवार को शिंदे से भेंट की थी और लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित कराने का आग्रह किया था.
भाषा दीपक
दीपक सुजाता प्रादे63
03231614 दि