18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम नहीं काट पाये चोर, गैस कटर छोड़ कर भागे, कैमरे में कैद

जक्कनपुर इलाके के केनरा बैंक एटीएम की घटना पटना : गौरीचक लूट के बाद राजधानी में चोरी की बड़ी वारदात की कोशिश थी. जक्कनपुर थाना क्षेत्र के संजयनगर रोड नंबर 4 में चोरों ने एटीएम मशीन को काट कर पैसा उड़ाने की साजिश रची थी. छाेटा गैस सिलिंडर और कटर लेकर पहुंचे चोर आधा घंटा […]

जक्कनपुर इलाके के केनरा बैंक एटीएम की घटना
पटना : गौरीचक लूट के बाद राजधानी में चोरी की बड़ी वारदात की कोशिश थी. जक्कनपुर थाना क्षेत्र के संजयनगर रोड नंबर 4 में चोरों ने एटीएम मशीन को काट कर पैसा उड़ाने की साजिश रची थी. छाेटा गैस सिलिंडर और कटर लेकर पहुंचे चोर आधा घंटा तक केनरा बैंक की एटीएम को काटने के प्रयास में लगे रहे, लेकिन वे सफल नहीं हुए. इस बीच उन्हें किसी के आने की आहट मिली और चोर गैस कटर छोड़कर फरार हो गये. पुलिस ने इस मामले में एटीएम में पैसा डालने का ठेका लेने वाली सिक्यूरिटी कंपनी के आवेदन पर चोरी के प्रयास का केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बैंक अधिकारी भी पहुंचे मौके पर केस दर्ज : एटीएम काटने के प्रयास की जानकारी मिलने पर केनरा बैंक के अधिकारी, एटीएम में पैसा डालने वाली सिक्यूरिटी कंपनी के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस को बताया गया है कि एटीएम में करीब पांच लाख रुपये थे. पैसे सेफ हैं. चोरी नहीं हुए हैं.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई दो संदिग्धों की तसवीर : केनरा बैंक की एटीएम में गार्ड की तैनाती नहीं थी. लेकिन वहां सीसीटीवी फुटेज लगा हुआ था. इस दौरान फुटेज में जो तसवीर कैद हुई है, उसमें दो संदिग्ध दिख रहे हैं. मुंह पर रूमाल बांधे हुए हैं. मशीन को चारों तरफ से देखते हैं. हाथ में कटर लिए भी दिखे हैं, पर उनकी पहचान नहीं हो पायी है. सीसीटीवी में जो टाइमिंग दिख रही है उसके मुताबिक करीब दो बजे चोर अंदर गये थे. 35 मिनट तक अंदर रहने के बाद दोनों वहां से भाग गये.
एटीएम में थे पांच लाख रुपये, नहीं छू सके चोर
एटीएम में पांच लाख रुपये थे, लेकिन चोर एटीएम के चेस्ट तक नहीं पहुंच पाये. चोर एटीएम काटने में असफल रहे. हालांकि उनकी तैयारी पूरी थी, छोटा गैस सिलिंडर जो बरामद हुआ है वह बिल्कुल नया है. इससे साफ है कि घटना को अंजाम देने के लिए बिल्कुल नया गैस सिलिंडर व गैस कटर लिया गया था. घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह तब हुई, जब एटीएम से पैसा निकालने के लिए एक उपभोक्ता अंदर गया. फिर पुलिस को बुलाया गया.
हाल की घटनाएं
09 दिसंबर, 2016 को मौर्या कॉम्प्लेक्स के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम गार्ड कुंदन कुमार की हत्या कर दी गयी थी. गैस कटर से काटने का प्रयास हुआ था, लेकिन असफल रहे.
21 जुलाई, 2016 को बिहटा में पीएनबी की एटीएम को काट कर 5.18 लाख रुपये लूट लिये गये.
पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र में 2012 में एटीएम काट कर लूटने का प्रयास, पर सफल नहीं हुए.
बेऊर थाने इलाके में मार्च, 2017 में आइसीआइसीआइ बैंक की एटीएम काट कर 10 लाख रुपये लूट कर अपराधी हो गये थे फरार.
सिल्वर रंग की सेंट्रो कार से आये थे चोर
संजय नगर में एटीएम काट कर नोट निकालने आये अपराधी सिल्वर कलर की सेंट्रो कार से आये थे. उन लोगों के साथ एक बाइक भी थी. सेंट्रो कार में दो लोग सवार थे और बाइक पर एक युवक था.
कुछ देर बाद वे लोग फिर से उसी रास्ते से वापस जाते दिखे. यह सारी वारदात एटीएम से कुछ दूरी पर स्थित राजा टेंट हाउस के समीप लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पुलिस ने उक्त सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज को कब्जे में ले लिया है. संभावना जतायी जा रही है कि उक्त कार के नंबर के आधार पर मालिक के नाम और पता की जानकारी पुलिस को हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें