Advertisement
पीरो में हत्या के बाद उपद्रव
संवाददाता, पीरो पीरो नगर के मिल्की मोड़ स्थित मार्शल कोचिंग सेंटर के संचालक अकबर खान की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने जम कर तोड़फोड़ और पथराव किया. शनिवार को बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन करते हुए लोहिया चौक के पास हंगामा किया. इस दौरान पुलिस जवानों के साथ उपद्रवियों की तीखी झड़प हुई़ […]
संवाददाता, पीरो
पीरो नगर के मिल्की मोड़ स्थित मार्शल कोचिंग सेंटर के संचालक अकबर खान की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने जम कर तोड़फोड़ और पथराव किया. शनिवार को बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन करते हुए लोहिया चौक के पास हंगामा किया. इस दौरान पुलिस जवानों के साथ उपद्रवियों की तीखी झड़प हुई़ उपद्रवियों के रुख को देख कर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. दिन भर पूरे शहर में अघोषित कफ्यरू की स्थिति बनी रही़ शहर की सारी दुकानें पूरी तरह बंद रहीं. डीआइजी अमित जैन, डीएम पंकज पाल, एसपी सत्यवीर सिंह, नक्सल एएसपी मो साजिद समेत बक्सर और रोहतास के कई वरीय पुलिस अधिकारी व पुलिस के जवान कैंप किये हुए हैं़
अपराधियों ने शनिवार की रात कोचिंग संचालक की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इसके बाद देर रात उपद्रवियों ने दर्जनों वाहनों के शीशे तोड़ दिये. दुकानों में भी जम कर उत्पात मचाया. कई घरों पर भी पथराव किया गया़ इस दौरान बिहिया रोड स्थित विकास स्वीट्स एवं जय माता दी ट्रेडर्स में जम कर तोड़फोड़ की गयी, जबकि ज्वाला मार्केट के पास जेडी स्कूल के वाहनों को क्षतिग्रस्त कर व्यवसायी केदार गुप्ता के घर पर पथराव किया गया़ इस दौरान शहर के बीचों-बीच स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंच कर उपद्रवियों ने जम कर तोड़फोड़ की तथा वहां रखे दो ड्रम डीजल गिरा कर बरबाद कर दिया़
घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन की ओर से काफी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों को देर रात में ही पीरो बुला लिया गया. शनिवार को भी पूरे दिन सशस्त्र बल के जवान शहर के विभिन्न इलाकों में तैनात रह़े एसडीओ मनोज कुमार ने नगर का भ्रमण कर शांति बनाये रखने की अपील की. शनिवार को सीआरपीएफ के जवानों ने शहर में फ्लैग मार्च किया़ पीरो के डीएसपी रामानंद सागर, जगदीशपुर के डीएसपी, इंस्पेक्टर एसए हासमी, थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडेय सहित कई थानों के अध्यक्ष यहां कैंप कर रहे हैं़ थानाध्यक्ष डीके पांडेय ने कहा कि स्थिति पर पूरी तरह नजर रखी जा रही है़ किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement